आज 'बाहुबली' फेम प्रभास का जन्मदिन है. वह 41 साल के हो गए हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है. उनकी पॉपुलैरिटी किसी पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैली हुई है. उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म ईश्वर से डेब्यू किया था. उनकी पहली सक्सेफुल फिल्म साल 2004 में आई 'वर्षम' थी और एसएस राजामौली की छत्रपति ने उन्हें लोगों का चहेता बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


प्रभास ने 2008 में 'बुजिगडु', 2010 में 'डार्लिंग' और 2013 में 'मिर्ची' जैसी सुपरहिट फिल्म दी. इसके बाद उन्होंने बाहुबली फ्रेंचाइजी से दुनिया में भर में पॉपुलैरिटी हासिल की. इस मौके पर उन्हें रकुल प्रीत सिंह, महेश बाबू, साईं धरम तेज, राशि और कार्तिकेय जैसे सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. प्रभास के जन्मदिन पर हम आपको उनके बार में कुछ अनसुनी बातें बता रहे हैं.

यहां देखिए प्रभास की नई फिल्म का टीजर-


यहां जानिए प्रभास के बारे में  अनसुनी बातें-

  • फिल्मों में एंट्री करने से पहले प्रभास ने मास्टर शेखर से डांस सीखा.

  • प्रभास की पहली बॉलीवुड फिल्म एक्शन-जैक्शन थी, इसमें उन्होंने कैमियो किया था.

  • बाहुबली के किरदार के लिए प्रभास को 1.5 करोड़ के जिम के इक्विपमेंट्स मेकर्स ने बतौर गिफ्ट दिया.

  • बाहुबली के लिए उन्हें मिस्टर वर्ल्ड 2010 लक्ष्मण रेड्डी ने ट्रेनिंग दी है.

  • प्रभास को राजकुमार हिरानी की फिल्में देखना काफी पसंद है. उन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस और 3 इडियट्स को 20 से ज्यादा बार देखा.

  • रॉबर्ट डी निरो उनके पसंदीदा हॉलीवुड एक्टर हैं.

  • प्रभास पहले ऐसे साउथ इंडियन एक्टर हैं जिनका बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू बनवाई गई है.

  • प्रभास कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, वह होटल से जुड़े बिजनेस में काम करना चाहते थे.

  • प्रभास को बटर चिकन और बिरयानी काफी पसंद है.


ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी में एक और FIR, राजद्रोह और ज्यूडिसरी का मजाक बनाने का आरोप


Mirzapur 2 में काम नहीं करना चाहती थी हर्षिता गौर, बताई ये वजह

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड-