बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर, डांसर और कोरियाग्राफर प्रभुव देवा आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम सभी उनके हर किरदार को पसंद करते हैं और उन्हें उनके बेहतरीन डांसिंग स्किल्स की वजह से ज्यादा जानते हैं. उन्हें भारत का माइकल जैक्सन भी कहा जाता है. प्रभु ने 15 साल की उम्र से लेकर अब तक 100 से ज्यादा गाना को कोरियोग्राफ किया है.
प्रभु देवा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके सात बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
मुकाबला मुकाबला
इस क्रम में सबसे पहला सॉन्ग मुकाबला मुकाबला है. इस सॉन्ग में उन्होंने इतना शानदार डांस किया है कि आज इसे देखा जाता है. इस सॉन्ग के बेहतरीन मूव्स को दोबारा रिक्रिएट करना बहुती मुश्किल है.
उर्वशी उर्वशी
बॉलीवुड इस गाने को फिर से रिक्रिएट जरूर करना चाहेगा. इस गाने के कोरियाग्राफी प्योर गोल्ड है. बस की छत पर से लेकर सड़क पर डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं है. प्रभुदेवा के करियर का ये सबसे बड़ा सॉन्ग हैं.
पट्टी रैप
प्रभुदेवा के करियर का दूसरा सबसे बड़ा गाना पट्टी रैप है. इस गाने गांव के बच्चों से लेकर बड़ों तक के साथ प्रबुदेवा ने डांस किया. इसमें उनके जंपिंग डांस को काफी पसंद किया गया.
चंदा रे
इस गाने में प्रभुदेवा ने काजल के साथ मिलकर मैजिकल डांस परफॉर्मेंस दिया है. ये गाना फिल्म 'सपने' का है. इस गाने की कोरियाग्राफी के लिए प्रभुदेवा को साल 1998 में नेशनल अवार्ड मिला.
नो प्रोब्लम
प्रभुदेवा ने इस गाने में माइकल जैक्सन जैसा बेहतरीन डांस किया. इस गाने में उन्होंने अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी थी.
के सेरा सेरा
इस गाने में दो बेहतरीन डांसर ने अपने डांस का कमाल दिखाया. इस गाने में प्रभुदेवा के साथ माधुरी दीक्षित ने डांस किया था. ये गाना आज भी खूब देखा जाता है.
गो गो गोविंदा
जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी के मौके पर ये गाना खूब बजाया जाता है. इस गाने में प्रभुदेवा के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने धांसू डांस किया था. इस गाने में प्रभुदेना ने अपने 90 के दशक वाले स्टाइल में डांस किया था.
ये भी पढ़ें-
ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री कांची सिंह हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी