Raj Kapoor- Nargis Love Story: बॉलीवुड का शोमैन यानि की राज कपूर (Raj Kapoor), इन्हें माना गया हिन्दूस्तान का सबसे बड़ा शोमैन. इनका असली नाम था रनबीर राज कपूर (Ranbir Raj Kapoor). राज कपूर (Raj Kapoor Birthday) न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि वो एक कामयाब प्रोडूसर और डायरेक्टर भी थे. राज कपूर (Raj Kapoor Movie) के लिए तो कई एक्ट्रेसस अपनी जान उन पर नौछावर करती थी, लेकिन वो कौन एक्ट्रेस थी जिसके प्यार में पागल थे राज कपूर (Raj Kapoor Love Story). एक दौर था जब राज कपूर (Raj Kapoor Song) और नरगिस (Nargis Movie) का नाम एक दूसरे से जोड़ा जाता था और राज कपूर (Raj Kapoor Love Affairs) के अफेयर के चर्चे हर किसी के जुबां पर होते थे. पूरा बॉलीवुड जानता था कि राज कपूर नरगिस से बेहद प्यार करते थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों की मोहब्बत शादी तक नहीं पहुंच पाई.



नरगिस और राज कपूर की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. ऐसा कहा जाता है राज कपूर नरगिस को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे. राज कपूर नरगिस से बहुत प्यार करते थे लेकिन वो पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे थे, लेकिन बावजूद इसके राज कपूर नरगिस से कई बार कह चुके थे कि वो उनसे शादी करेंगे. जब दोनों के प्यार को नौ साल बीत गए थे तो नरगिस को लगने लगा था कि अब राज कपूर उनसे प्यार नहीं करते. राज कपूर अपनी फैमली और पिता से बगावत नही करना चाहते थे. फिर क्या था दोनों के रास्ते एक दूसरे से अलग हो गए थे.


कैसे हुई दोनों की मुलाकात?


राज कपूर उस वक्त 22 साल के थे. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और फिर ये मोहब्बत में बदल गया. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन मां-बाप बिलकुल तैयार नहीं थे. न तो नरगिस की मां जद्दनबाई को ये रिश्ता मंजूर था और न ही राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर इसके लिए तैयार थे.


क्यों टूटा कई साल का रिश्ता?


धीरे-धीरे दोनों के बीच गलतफहमियों की खाई चौड़ी होने लगी. इसी दौरान नरगिस ने साल 1957 में महबूब खान की फिल्म मदर इंडिया साइन की. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुनील दत्त थे. फिल्म की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान एक दिन सेट पर आग लग गई. कहते हैं कि सुनील दत्त ने अपनी जान पर खेलकर इस आग से नरगिस की जान बचाई थी. इसके बाद दोनों करीब आते गए और सालभर ही शादी कर ली.