Trending: बर्थडे पर पत्नी Sonam Kapoor के लिएआनंद आहूजा ने लिखी ये खास बात, हो रही खूब चर्चा
बिजनेमैन आनंद आहूजा ने पत्नी और एक्ट्रेस सोनम कपूर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. उन्होंने एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है, जोकि उनके मोबाइल का वॉलपेपर है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा अपनी पत्नी पर प्यार बरसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. सोनम कपूर ने कल अपना बर्थडे मनाया. वह 36 साल की हो गई है. ऐसे मौके पर वह कहां पीछे हटने वाले हैं. पत्नी के बर्थडे पर उन्होंने दो रोमांटिक तस्वीर के साथ प्यारा पोस्ट शेयर किया है. इनमें से एक तस्वीर उनके मोबाइल के वॉलपेपर है.
आनंद आहुजा ने जो मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है, उसमें सोनम और आनंद बहुत क्लासी और स्टाइलिश नजर आ रहे हैं. आनंद ब्लैक सूट में डैशिंग नजर आ रहे हैं और सोनम पैंट सूट में स्टाइलिश नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आनंद ने लिखा,"मैं जानता हूं कि तुम्हें वॉपपेपर्स कितने पसंद हैं- खैर मुझे जिसकी जरूरत है, वो वॉलपेपर हो तुम. हैप्पी बर्थडे मेरी हमेशा की वॉलपेपर सोनम."
आनंद की पोस्ट पर सोनम ने किया ये कमेंट
आनंद आहूजा की इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने एक कमेंट किया है. उन्होंने लिखा,"हाहाहाहा बहुत सारा प्यार." इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी अपने कमेंट में शामिल किया है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं. दोनों बेहतरीन कपल गोल को दिखाते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार और फीलिंग दिखाते हैं.
यहां देखिए आनंद आहूज का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
सोनम ने इतना प्यार देने के लिए जताया आभार
सोनम कपूर ने कुछ वक्त पहले आनंद आहूजा का उस समय साथ और स्नेह देने के लिए धन्यवाद दिया जब उन्हें इसकी बहुत जरूरत थी. सोनम ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "पति के लिए प्रशंसा पोस्ट. ज्यादा प्यार देने और दिल में बसाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे इसकी बहुत जरूरत थी. मैं तुमसेबहुत प्यार करती हूं."
ये भी पढ़ें-
Kangana Ranaut के पास टैक्स चुकाने के पैसे नहीं, कहा- सरकार चाहे तो ब्याज ले ले
लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद विक्की कौशल पहुंचे सैलून, अगले प्रोजेक्ट के लिए कारया धांसू हेयरकट