Happy Birthday Tiger Shroff: हेमंत श्रॉफ से कैसे बॉलीवुड के टाइगर बने जैकी श्रॉफ के बेटे, जानिए पूरी कहानी
Happy Birthday Tiger Shroff : बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ का असल नाम हेमंत श्राफ था लेकिन बचपन में वो कुछ ऐसी हरकतें करते थे जिसकी वजह से उनका नाम बदलकर टाइगर रखा गया.
टाइगर श्रॉफ, एक शानदार एक्टर एक बेहतरीन डांसर, फिटनिस और बॉडी ऐसी की हर कोई बस देखता ही रह जाए. आज टाइगर अपना 31वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं. बेहद कम उम्र में टाइगर ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई.
हेमंत श्रॉफ है टाइगर का असली नाम
2 मार्च 1990 को एक्टर जैकी श्रॉफ और आएशा श्रॉफ के घर एक बेटे ने जन्म लिया. जिसका नाम रखा गया हेमंत श्रॉफ. जी हां बिल्कुल सही सुना आपने टाइगर का असली नाम हेमंत श्रॉफ है, लेकिन अपनी कुछ आदतों की वजह से उनका नाम टाइगर पड़ गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बचपन में टाइगर लोगों को काफी नोचते, खरोचते थे . इन्हीं आदतों की वजह से उनका नाम टाइगर पड़ गया और वो बॉलीवुड के टाइगर बन गए.
फिल्म 'हीरोपंती' से किया डेब्यू
पिता जैकी श्रॉफ के नक्शे कदम पर चलकर टाइगर ने एक्टर बनने के सपना देखा. साल 2014 में टाइगर का ये सपना पूरा हुआ. उन्होंने डायरेक्टर साजिद नाडियावाला की फिल्म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट रही और टाइगर रातों रात स्टार बन गए.
फिटनिस फ्रीक हैं टाइगर श्रॉफ
पहली ही फिल्म से ऑडियंस के दिलों में छा जाने वाले टाइगर के डांसिग स्किल और फिटनिस का हर कोई दीवाना है. उनकी अब तक रिलीज हुई फिल्मों में जबरदस्त एक्शन के साथ ही शानदार डांस देखने को मिला. टाइगर अपनी फिटनिस को लेकर काफी कॉन्शियस हैं. जिम में घंटो पसीना बहाकर उन्होंने बेहद अट्रेक्टिव बॉडी बनाई है.
View this post on Instagram
ऋितिक रौशन को गुरू मानते हैं टाइगर
टाइगर एक्टर ऋितिक रौशन को अपना गुरू मानते हैं. ऋितिक की तरह ही वो डांस और फिटिस फ्रीक हैं. फैंस भी अक्सर टाइगर के एक्शन और डांसिंग स्किल को देखकर उनकी तुलना ऋितिक से करते हैं. टाइगर अक्सर ऋितिक के गानों पर डांस करते हुए नजर आते हैं. खास बात ये है कि ऋितिक के बर्थडे पर टाइगर उन्हें डांस के जरिए ही ट्रीब्यूट देकर विश करते हैं. टाइगर की ख्वाहिश थी कि वो ऋितिक के साथ स्क्रीन शेयर करें. उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई फिल्म 'वॉर'में. इस फिल्म में टाइगर और ऋितिक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. दोनों के बीच की कैमिस्ट्री और उन पर फिल्माए गए फाइटिंग सीन्स ने ऑडियंस का दिल जीत लिया.
असल जिंदगी में बेहद शर्मीले हैं टाइगर
फिल्मों में मस्ती करते दिखाई देने वाले टाइगर रीयल लाइफ में काफी अलग स्वाभाव है. असल जिंदगी में टाइगर बेहद शर्मीले हैं. कई मौंको पर उनका शर्मीलापन दिखाई दिया है.
सुर्खियों में हैं टाइगर और दिशा का अफेयर
टाइगर जितनी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उतने ही अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं. टाइगर बॉलीवुड की हॉट एंड सिजलिंग एक्ट्रेस दिशा पाटनी को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. कभी वैकेशंस पर तो कभी डिनर डेट पर दोनों साथ नजर आते हैं. टाइगर और दिशा बॉलीवुड के सबसे हॉटिस्ट कपल में शुमार हैं. दोनों की ऑन स्क्रीन के साथ ही ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री भी काफी शानदार है. फैंस भी इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं टाइगर
फिल्मों के साथ ही टाइगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आए दिन वो अपने फिटनिस और डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. फैंस भी इन वीडियोज को काफी पंसद करते हैं. कभी ऋितिक तो कभी माइकल जैक्सन के स्टाइल में डांस करते टाइगर का अंदाज देखने लायक है.
'हीरोपंती 2' और 'गणपत पार्ट 1' में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर के पास इन दिनों काफी बड़े प्रोजेक्ट हैं. जल्द ही टाइगर अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती के दूसरे पार्ट यानी 'हीरोपंती 2' में नजर आएंगे. इसके अलावा टाइगर 'गणपत पार्ट 1' में भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें-