Fathers Day के मौके पर जैस्मीन भसीन ने पिता को दिया खास गिफ्ट, जानकर हर किसी को होगा ऐसी बेटी पर गर्व
टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने फादर्स डे के मौके पर अपने पापा सुरपाल सिंह भसीन को एक खास गिफ्ट दिया है. इसके साथ ही वह अपने पैरेंट्स के लिए मुंबई में रहने के लिए एक घर खरीदने वाली हैं.
![Fathers Day के मौके पर जैस्मीन भसीन ने पिता को दिया खास गिफ्ट, जानकर हर किसी को होगा ऐसी बेटी पर गर्व Happy Fathers Day jasmin Bhasin virtually celebrated and give special gift her father Fathers Day के मौके पर जैस्मीन भसीन ने पिता को दिया खास गिफ्ट, जानकर हर किसी को होगा ऐसी बेटी पर गर्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/50c6576ff337301e658f59075b67fee3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 फेम जैस्मीन भसीन ऑडियंस और फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. वह अली गोनी के साथ मिलकर कपल और रिलेशनशिप गोल देती हैं. उन्होंने फादर्स डे को वर्चुअल तौर पर सेलिब्रेट किया और पिता सुरपाल सिंह भसीन को एक खास गिफ्ट दिया है. इसके अलावा जैस्मीन एक और स्पेशल गिफ्ट पर काम कर रही हैं.
जैस्मीन भसीन एक घर खरीदने का प्लान कर रही है जिससे कि उनके पैरेंट्स कोटा से मुंबई आकर उनके साथ रह सकें. इसके बार में बताते हुए जैस्मीन ने ई टाइम्स को दिए बयान में कहा,"मैं पिछले कई सालों से अपने पैरेंट्स से अपने साथ मुंबई में रहने के लिए बोल रही हूं, लेकिन वो इसे हमेशा इग्नोर कर देते हैं."
पिछले एक साथ से ज्यादा वक्त से नहीं की पैरेंट्स से मुलाकात
जैस्मीन भसीन ने आगे कहा,"हालांकि मैं भी कभी उनपर दवाब नहीं बनाती क्योंकि वह अब नियमित तौर पर यहां आना-जाना करते हैं. लेकिन अब वह पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से भी वो मेरे पास नहीं आए और मैं उन्हें बहुत गंदे तरीके से मिस कर रही हूं."
पापा के साथ रहना चाहती हैं
जैस्मीन भसीन ने खुलासा किया कि वह सच में डर गई थी जब उनके पिता बेड के लिए इधर-उधर भाग रहे थे क्योंकि उसकी मां कोरोना पॉजिटिव थी. उन्होंने कहा, "मेरी मां के ठीक होने के बाद, मैंने अपने पिता से सख्ती से कहा कि मुझे उनके आसपास रहना है. मैं फिर कभी ऐसी सिचुएशन को फील नहीं करना चाहूंगी."
View this post on Instagram
साथ रहने के लिए घर खरीदने की उम्मीद
जैस्मीन भसीन ने आगे कहा," उस दौरान मैं इतना असहाय महसूस कर रही था और रातों की नींद हराम हो गई थी. यह एक बुरा सपना था और इसने मुझे अपसेट कर दिया था. इसलिए, मेरे माता-पिता जल्द ही मेरे साथ मुंबई आ जाएंगे और मैं एक ऐसा घर खरीदने की उम्मीद कर रही हूं जहां हम साथ रह सकें."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)