फादर्स डे के मौके पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. इस थ्रोबैक तस्वीर उनके बचपन की है. इसमें बेबी सुहाना अपने पापा शाहरुख के साथ एक प्यारा पल बिता रही है. इस मोनोक्रोम तस्वीर में शाहरुख खान बेबी सुहाना के किस करते हुए नजर आ है. 


ये तस्वीर न केवल एक पिता-बेटी के बंधन को दिखाती है, बल्कि दुनिया भर के कई फैंस भी 2000 के दशक के शाहरुख खान को देखकर याद करेंगे. सुहाना ने इस तस्वीर पर हैप्पी फादर्स डे लिखा और इसके साथ एक दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल किया. 


यहां देखिए सुहाना खान की इंस्टा स्टोरी-



शाहरुख खान ने किया विश


इससे पहले शाहरुख खान ने 'फादर्स डे' के मौके एक ट्वीट में लिखा, "भी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे. मैं आप सभी माता-पिता को उनके 'लिल नॉटी मंकिन्स' के साथ सबसे खूबसूरत पलों और यादों की शुभकामनाएं देता हूं.." इस ट्वीट के साथ उन्होंने एनीमे किड्स की तस्वीर भी शेयर की.






हाल में 21 साल की हुईं सुहाना


हाल ही में, सुहाना खान ने अपना 21 वां जन्मदिन मनाया और इंस्टा पर एक लुभावनी तस्वीर शेयर की और लिखा "ट्वंटी वन." कई सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. अनन्या पांडे ने कमेंट में 'टिंकरबेल' लिखा. सुहाना की  मां गौरी खान ने भी सुहाना की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो .... तुम्हें आज, कल और हमेशा प्यार किया जाता है." सुहाना ने गौरी की पोस्ट के कमेंट में लिखा, "आई लव यू." 


बता दें कि सुहाना खान बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोसों दूर हैं. लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर हर बड़े मुद्दे पर बेबाकी से अपना पक्ष रखती हैं. 


ये भी पढ़ें-


बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं मीनाक्षी शेषाद्रि, बोलीं- अब मेरे बच्चे सेटल हो चुके हैं


Kapil Sharma Show की सताई याद, Archana Puran Singh ने खुद ही उड़ाया अपना मजाक