Promise day Songs: अगर आप भी प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करना चाहते हैं वादा, तो ये सुपरहिट गाने है एकदम फिट
Promise Day 2021 Romantic Songs: फरवरी का महीना प्यार का महीना कहा जाता है. इस महीने में 14 फरवरी को वैलेनटाइन डे मनाया जाता है. जिसे प्यार के इजहार का दिन भी कहा जाता है. अब प्यार की बात हो और उसमें बॉलीवुड का कोई जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. क्योंकि कई लोगों के लिए फिल्मी सॉन्ग और फिल्मी डायलॉग्स ही वो जरिया है जिससे आप बिना किसी डर और हिचक के अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कह सकते हैं.
![Promise day Songs: अगर आप भी प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करना चाहते हैं वादा, तो ये सुपरहिट गाने है एकदम फिट Happy Promise Day 2021 Promise day Romantic Bollywood Songs Promise Day Best MP3 Songs Promise day Songs: अगर आप भी प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करना चाहते हैं वादा, तो ये सुपरहिट गाने है एकदम फिट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11165916/pjimage-97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैलेनटाइन वीक चल रहा है. और आज यानि वीरवार को सभी लोग प्रोमिस डे मना रहे हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ प्रोमिस करना चाहते हैं और बोल नहीं पा रहे तो घबराए नहीं क्योंकि आज हम आपके लिए फिल्मी दुनिया के वो बेहतरीन सॉन्ग लेकर आए है.जो आप अपने पार्टनर को डेडीकेट कर सकते हैं.और उसके जरिए अपनी दिल की सारी बात भी उनसे कह सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से है वो सुपरहिट सॉन्ग जिसे सुनकर आपके पार्टनर भी कर लेंगे आपके प्यार भरे वादे पर यकीन........
1. गाना – मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में, फिल्म आशिकी (1990)
<>2. गाना- वादा रहा सनम होंगे जुदा ना हम, फिल्म- खिलाड़ी (1992)
3. गाना- वादा तुमसे हैं वादा, फिल्म- 1920 (2008)
4. गाना- वादा रहा प्यार से प्यार का, फिल्म- खाकी (2004)
5. गाना – कसमें वादे निभाएंगे हम, फिल्म – कसमें वादें (1978)
6 गाना- वादा करो नहीं छोड़ोगी तुम मेरा साथ, फिल्म- आ गले लग जा (1973)
7. गाना- वादा करले साजना, फिल्म- हाथ की सफाई (1974)
8.गाना – कसम की कसम है कसम से, फिल्म - मैं प्रेम की दिवानी हूं (2003)
ये भी पढ़ें-
तेलंगाना की Manasa Varanasi बनीं Miss India World 2020, फीनाले में पहुंचे कई बॉलीवुड सितारे
Sara Ali Khan ने उखड़वाए दांत, सबको होता है दर्द लेकिन एक्ट्रेस की Video देख छूट जाएगी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)