भारत इस साल मंगलवार को अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. 26 जनवरी 1950 के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. इस उपलक्ष्य में हर साल देश गणतंत्र दिवस मनाता है. इस दिन नई दिल्ली स्थित इंडिया परेड निकलती है और लाल किला जाकर समाप्त होती है. इस परेड को देखने को लिए हजारों लोग समारोह स्थल पर जाते हैं और करोड़ों लोग घर बैठे टीवी पर देखते हैं.


इस दिन देश अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करता है और देशवासियों देशभक्ति का जोश भरता है. इसके साथ ही इस टीवी और रेडियो पर आने वाले गाने भी लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही गाने के बारे में बता रहे हैं, जो देशभक्ति से भरें हैं और आपमें जोश भरते हैं.


संदेश आते हैं

साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का ये गाना आज भी खूब सुना जाता है. इस गाने में भारतीय जवानों के बलिदान और संघर्षों के बारे में बताता है कि कैसे वो लोग घर से दूर होकर देश की रक्षा करते हैं. इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया है.


ऐ वतन

ये गाना आपको हंसाएगा और रुलाएगा. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया और गुलजार ने इसके बोल लिखे हैं. ये सॉन्ग साल 2018 में आई फिल्म 'राज़ी' का है.


छल्ला

ये सॉन्ग साल 2019 की सुपरहिट फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' है. देशभक्ति से भरे इस गाने को एक्टर विक्की कौशल पर फिल्माया गया है. इस सॉन्ग को शाश्वत सचदेव ने गाया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं.


कंधों से कंधा मिलता है

साल 2004 की सुपरहिट फिल्म 'लक्ष्य' का ये सॉन्ग ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया. देशभक्ति से भरे इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे और इस गाने को कुणाल गांजावाल, सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, विजय प्रकाश और हरी हरन ने गाया है.


तेरी मिट्टी

साल 2019 में आई फिल्म 'केसरी' में तेरी मिट्टी दिल छू लेने वाला देशभक्ति सॉन्ग है. इस सॉन्ग को सुनकर आपकी आंखों से आंसू भी निकल जाएंगे. इस सॉन्ग में एक सैनिक बलिदान के बारे में बताया गया है. इस गाने के बी प्राक ने गाया और इसके बोल मनोज मुतंशिर ने लिखे.


ये भी पढ़ें-


76 की उम्र में शर्मिला टैगोर ने दशकों पहले कराए बिकिनी फोटोशूट पर तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा


Varun Dhawan Haldi Photos: हल्दी सेरेमनी में बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखे वरुण धवन, देखें तस्वीरें