क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने बेटे अगस्त्य की फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. हार्दिक के साथ अगस्तय भी अब सोशल मीडिया स्टार बन गया है. लाखों लोग अभी से उनके फैन बन चुके हैं. उनको अगस्तय का क्यूट लुक हमेशा ही पसंद आता है. हाल ही में हार्दिक ने अगस्तय का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें वो अपना पहला स्टेप लेते हुए दिख रहे हैं.
हार्दिक और नताशा ने शेयर किया बेटे का वीडियो
हार्दिक और नताशा दोनों ने ही अगस्तय के इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें दोनों अगस्तय को चलना सिखा रहे हैं. हार्दिक वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे हैं. फैन्स को भी अगस्त्य का ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि ये तेजी वायरल हो रहा है.
नताशा कई बार अगस्तय की फोटो कर चुकी हैं शेयर
वहीं इससे पहले भी कई बार नताशा अगस्तय के क्यूट फोटोज और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर चुकी हैं. फैन्स को दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद है. और वो उनकी हर फोटो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट करते हैं. बता दें कि देश में फैली कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2021 को बीच में ही रोक दिया गया है. जिसके बाद हार्दिक और नताशा घर वापस लौटे आए हैं. और इन दिनों वो अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. हार्दिक और नताशा ने पिछले साल लॉकडाउन में शादी की थी और जुलाई में नताशा ने अपने बेटे को जन्म दिया था.
ये भी पढ़ें
दर्शकों का दिल जीतने आ रहा है F.R.I.E.N.D.S Reunion, सोशल मीडिया पर क्रेजी हुए फैन्स