वरिष्ठ फिल्म डायरेक्टर हरिहरन को मंगलवार को मलयालम सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्मान मिला है. मलयालम सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें प्रतिष्ठित जेसी डेनियल अवार्ड से सम्मानित किया गया. जेसी डेनियल अवार्ड केरल सरकार की तरफ से दिया जानेवाला सबसे बड़ा इनाम है. हर साल दिए जानेवाले इनाम के तहत विजेता को 5 लाख रुपए की राशि और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.


हरिहरन को केरल सरकार का सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार


विजेता का नाम चुनने के लिए विशेषज्ञों के पैनल में मशहूर लेखक एमटी वसुदेवन नायर और डायरेक्टर हरिकुमार, अभिनेता मधुबाला समेत संस्कृति सचिव रानी जॉर्ज शामिल थे. उन्होंने हरिहरन के नाम पर पिछले पचास साल के मलयालम सिनेमा में योगदान को देखते मुहर लगाई. पिछले साल जेसी डेनियल अवार्ड से शीला को सम्मानित किया गया था. उससे पहले प्रतिष्ठित डायरेक्टर अडूर गोपालाकृष्णन और गीतकार श्रीकुमारन थम्पी को भी अवार्ड भी मिल चुका है. हरिहरन ने करीब 50 फिल्मों का डायरेक्शन किया है. समीक्षकों की तरफ से सराही गई फिल्मों में सरगम, पंचगनी समेत कई बेहतरीन फिल्में हैं.


मलयालय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान पर जेसी डेनियल अवार्ड


1988 में उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'ओरु वडक्कन वीरगाथा' को चार राष्ट्रीय अवार्ड और छह राजकीय पुरस्कार मिल चुका है. 1992 में आई सरगम फिल्म ने सर्वोश्रेष्ठ डायरेक्टर की श्रेणी में एक राष्ट्रीय अवार्ड समेत तीन राजकीय पुरस्कार हासिल किया था. 1995 में सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म 'परिनयम' को चार राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जा चुका है. इसके अलावा भी उनकी 2009 में आई फिल्म चार राष्ट्रीय अवार्ड और आठ राजकीय पुरस्कार जीतने में सफल रही. मलयालम में पहली मूक फिल्म बनानेवाले जेसी डेनियल के नाम पर विजेता को केरल सरकार की तरफ से सबसे बड़ा पुरुस्कार दिया जाता है.


रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी फिल्म में काम करने वाले अभिनेता फराज खान का निधन, ब्रेन इन्फेक्शन से थे पीड़ित


Bigg Boss Season 14: मिलिए कंटेस्टेंट अली गोनी से, घर में क्या बना पाएंगे अपनी अलग पहचान?