Sapna Choudhary Controversy: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में हम आज आपको वो किस्सा बताने जा रहे हैं जिस वजह से सपना चौधरी (Sapna Choudhary Suicide) अपनी जान देना चाहती थीं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जहर तक खा लिया था. दरअसल सपना चौधरी (Sapna Choudhary Event) ने एक कार्यक्रम में रागनी गाई थी जिसके चलते वो विवादों में आ गई थीं.


बता दें सपना (Sapna Choudhary 2016 Event) ने गुरुग्राम के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में 17 फरवरी 2016 को जो रागनी गाई थी उसके बोल थे बिगड़ग्या (Bigadgaya). उन्होंने अपनी इस रागनी के जरिए दलितों पर सवाल खड़े किए थे और जातिसूचक शब्दों (Racist Words) का इस्तेमाल भी किया था. जिसके चलते दलित समाज काफी बिगड़ गया और कहा कि गीत के जरिए सपना ने पूरी जाति को बावला कहकर अपमानित किया है.


इस पर आपत्ति जताते हुए हिसार के डोगरन मोहल्ला स्थित चौकी में बहुजन आजाद मोर्चा ने शिकायत दर्ज करा दी थी. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Song On Youtube) दलित समाज की ये रागनी यूट्यूब पर भी अपलोड की गई थी. मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संजय चौहान (Sanjay Chauhan) का कहना था कि गीत के जरिए दलित कौम को अपमान किया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि वो भी उसी जाति से संबंध रखते हैं.






ये भी पढ़ें:- Shraddha Arya Love Story: कुछ यूं परवान चढ़ा श्रद्धा आर्या और Rahul Nagal का प्यार, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है प्रीता की लव स्टोरी !


ये विवाद बढ़ता ही चला गया. उसके बाद हरियाणवी म्यूजिक कंपनी (Hariyanvi Music Company) मोर म्यूजिक ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) से नाता तोड़ लिया. इतना ही नहीं, मोर म्यूजिक के गानों पर सपना चौधरी के डांस (Sapna Choudhary Banned) करने के लिए भी कंपनी ने बैन लगा दिया था. उसके बाद फेसबुक पर भी सपना (Sapna Choudhary Facebook) को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. जिससे आहत होकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary Suicide) ने जाहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. हालांकि जान तो बच गई, लेकिन कुछ दिनों तक सपना को आईसीयू (ICU) में ही रहना पड़ा था. हालांकि लोगों में सपना को लेकर तब भी क्रेज कम नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें:-Throwback: Kapil Sharma ने बचपन में म्यूजिक सिस्टम लेने के लिए किया था ये काम, कॉमेडियन ने खुद शेयर किया किस्सा