कभी जहर खाकर जान देना चाहती थीं सपना चौधरी, आज करोड़ों लोगों के दिलों पर करती हैं राज
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज जिस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, यहां तक पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था. ये नाम ये शोहरत उन्होंने अपनी मेहनत और स्ट्रगल के दम पर हासिल की है.
सपना चौधरी कभी अपने डांस तो कभी अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. सपना चौधरी के फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए काफी बेताब रहते हैं. सपना चौधरी वैसे तो पहले से ही हरियाणा और पंजाब में काफी पॉपुलर थीं, लेकिन उनको असली पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री के बाद मिली. बिग बॉस में वैसे तो सपना लंबे समय तक नहीं टिक पाईं लेकिन बहुत कम समय में ही उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली. ऐसे में बहुत से लोग अभी भी ये जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर ये सपना चौधरी कौन हैं और कैसे वो करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. बता दें शुरू से ही सपना चौधरी इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन लोगों के दिलों पर राज करने वाली डांसर बन गईं.
सपना के जहर खाने की घटना के बाद वो काफी चर्चा में आई थीं. सपना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें डांस करने का बहुत शौक था लेकिन उन्हें कभी डांसिंग को ही अपना करियर बनाना पड़ेगा इस बारे में कभी नहीं सोचा था. सपना पुलिस अफसर बनना चाहती थीं. लेकिन उनके सपने को एक घटना ने चूर-चूर करके रख दिया. सपना चौधरी की दिल की ख्वाहिश दिल में ही दब गई और वो डांसर बन गईं. सपना जब 12 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया. आर्थिक तंगी के कारण घर भी गिरवी रखना पड़ गया था. ऐसे में कर्ज भी चुकाना था और मां, भाई और बहन की जिम्मेदारी भी थी. ऐसे में सपना ने अपने शौक को पेशा बनाना ठीक समझा.
View this post on Instagram
पिता की मौत के बाद उन्होंने डांसिंग की तरफ रुख कर लिया. सपना चौधरी के पिता रोहतक की एक निजी कंपनी में काम किया करते थे. 10 दिसंबर 2012 में अपना पहला प्रोग्राम कैथल जिले के पुंडरी में किया था, इसके बदले में उन्हें कुछ भी नहीं मिला था. फिर उससे अगले इवेंट में उन्हें 3100 मिला. वो ऐसा दौर था जब सपना महीने में कम से कम 30 से 35 इवेंट में शिरकत करती थीं, तब जाकर उनके घर का गुजारा हो पाता था. आज वो एक इवेंट के लिए लाखों चार्ज करती हैं. सपना चौधरी को उनके पहले गाने ने ही सुपरस्टार बना दिया. सपना के पहले गाने के बोल थे सॉलिड बॉडी.
View this post on Instagram
सपना चौधरी वक्त के साथ-साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगीं. आज करोड़ों में उनके फॉलोअर्स हैं. एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं. लेकिन इस पॉपुलैरिटी के बीच ही उनके द्वारा गाई एक रागनी ने सपना को विवादों में ला दिया था. एफआईआर भी दर्ज हुई , और जांच के लिए एसआईटी टीम भी गठित हुई थी. सपना चौधरी के खिलाफ फेसबुक पर काफी कुछ लिखा गया था, जिससे दुखी होकर उन्होंने जहर खाना ही ठीक समझा. वैसे तो उनकी जान बन गई लेकिन काफी दिनों तक आईसीयू में रहना पड़ा.
View this post on Instagram
लोगों में इस दौरान भी सपना को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ. जहर खाने की घटना ने सपना चौधरी को इतना पॉपुलर कर दिया कि वो बिग बॉस 11 में पहुंच गईं. बिग बॉस के बाद उनकी पहली मूवी आई वीरे की वेडिंग. इसमें वो हट जा ताऊ गाने पर डांस करती दिखीं. बाद में सपना चौधरी ने वीर साहू से शादी कर ली. शादी के एक साल बाद फैंस को इस बारे में पता चला. अब सपना चौधरी एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- सलमान खान के धोखे से टूट गया था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिल, हमेशा के लिए तोड़ लिया था रिश्ता!
ये भी पढ़ें:- भाबी जी घर पर है में इस को-स्टार के साथ काम करके नई 'अनीता भाभी' को आ रहा है बेहद मज़ा, खुद खोला राज़