Harnaaz Sandhu Crowned Miss Universe 2021: मिस यूनिवर्स का क्राउन एक बार फिर से भारत आ गया है. 21 सालों के लंबे इंतजार के बाद ये क्राउन वापस आया है ऐसे में पूरे देश में जश्न का माहौल है. पंजाब की हरनाज संधू ने 21 सालों के सूखे को खत्म करते हुए पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है. खास बात ये हैं कि हरनाज संधू की उम्र भी 21 साल ही है. ऐसे में जब इससे पहले लारा दत्ता इस क्राउन को भारत लेकर आई थीं तो उसी साल 2000 में हरनाज का जन्म हुआ था. बता दें कि हरनाज संधू 3 मार्च 2000 को पंजाब के चंढीगड़ में पैदा हुई हैं. 


80 सुंदरियों को पछाड़ जीता क्राउन 


12 दिसंबर को इजरायल के इलियट में 70वीं मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021 Pageant) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में 80 देशों की प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu Won Miss Universe 2021) ने ताज अपने नाम कर लिया. भारत को ये उपलब्धि 21 साल बाद मिली है. हरनाज से पहले साल 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने ये खिताब अपने नाम किया था. हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe Harnaaz Sandhu) के ताज को अपने नाम करने के लिए खूब मेहनत की थी. 


Miss Universe 2021 Photos: Harnaaz Sandhu के सिर पर सजा ताज तो छलक गए आंसू, तस्वीरों में देखिए वो लम्हे जिनका भारत को था 21 सालों से इंतजार



कौन है हरनाज़ संधू?


हरनाज संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं जो पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. हाल ही में उन्होंने लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 खिताब अपने नाम किया है. अपनी शुरुआती पढ़ाई हरनाज ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की है. हरनाज ने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन किया और फिलहाल वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं. कई कॉन्टेस्ट में हरनाज संधू महज 21 साल की उम्र में हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन पढ़ाई पर अभी भी उनका पूरा फोकस है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरनाज संधू स्कूल के दिनों में काफी दुबली हुआ करती थी. ऐसे में उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था. इस वजह से एक बार तो वो डिप्रेशन में चली गई थीं. हालांकि उस दौरान उनके परिवार का उन्हें पूरा साथ मिला.


Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: भारत की हरनाज़ संधू के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, जानिए कौन हैं ये