Leslie Phillips Passed Away: ब्रिटिश कॉमिक एक्टर लेस्ली फिलिप्स (Leslie Phillips) का लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें बेहद पॉपुलर ‘कैरी ऑन’ सीरीज में अपनी भूमिकाओं और ‘हैरी पॉटर’ में सॉर्टिंग हैट को अपनी आवाज देने के लिए जाना जाता है. लेस्ली के निधन से उनके फैंस को सदमे में हैं.
सोते हुए हुई मौत
वेटरन एक्टर की मौत को उनके एजेंट, जोनाथन लॉयड ने कंफर्म किया है. उन्होंने कहा कि फिलिप्स की मौत सोते हुए हुई. वह पहले दो स्ट्रोक से बच गये थे. फिलिप्स के परिवार में उनकी पत्नी जारा हैं. फिलिप्स ने अपने 80 से ज्यादा सालों के फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्में, टीवी और रेडियो शो किए थे.
आइकॉनिक वन लाइनर्स के लिए फेमस थे लेस्ली
बता दें कि फिलिप्स का जन्म 20 अप्रैल 1924 में लंदन में हुआ था. वे दिग्गज ब्रिटिश एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे. कैरी ऑन सीरीज को मिली सफलता के बाद लेस्ली फिलिप्स ने कई फिल्मों ‘डॉक्टर इन द हाउस’, टॉम्ब रेडर और मिडसमर मर्डर्स में अपनी दमदार अदाकारी भी दिखाई थी. लेस्ली अपने फैंस के बीच आइकॉनिक वन लाइनर्स को लेकर भी काफी फेमस थे.
बाफ्ता के लिए भी नॉमिनेट किये गए थे
वैराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप्स बाफ्ता के लिए भी नॉमिनेट किये गए थे. उन्हें 2006 में आई फिल्म ‘वीनस’ में पीटर ओ टोल के साथ उनके सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए बाफ्ता से सम्मानित किया गया था. फिलिप्स ने स्टीवन स्पीलबर्ग की ‘एम्पायर ऑफ द सन’, और सिडनी पोपाल की ‘ऑउट ऑफ अफ्रीका’ जैसी कई फिल्मों में कैमियो भी किया था.
वहीं ‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक फिलिप्स ने 1943 में सेकेंड वर्ल्ड वॉर में रॉयल आर्टिलरी में सेकेंड लेफ्टिनेंट के रूप में भी लड़ाई लड़ी थी, जिसने जर्मनी के शक्तिशाली वेहरमाच को हरा दिया था.
ये भी पढ़ें:Earthquake Movies: मां-बाप से बच्चे हुए दूर-किसी के सपने हुए चकनाचूर, जब फिल्मों में दिखा भूकंप का कहर