Harry Potter Tv series: एक बार फिर चलेगा दर्शकों पर हैरी पॉटर का जादू, जारी हुआ टीवी सीरीज का टीजर
Harry Potter: जेके रोलिंग की फेमस किताब हैरी पॉर्टर पर अब टीवी सीरीज बनने जा रही है. हाल ही में ट्विटर पर इसका टीजर भी रिलीज किया है. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
Harry Potter Tv Series: हैरी पॉटर (Harry Potter) की कहानी ना सिर्फ बच्चों बल्कि हर उम्र के लोगों पसंद है. ऐसे में मेकर्स ने फैंस को एक बहुत बड़ा गिफ्ट देते हुए ये घोषणा की है कि अब हैरी पॉटर पर एक टीवी सीरीज भी बनने जा रही है. जिसमें आपको एक बार फिर हैरी पॉटर अपनी जादूई छड़ी से दर्शकों पर अपना जादू बिखेरंगे. बता दें कि इस सीरीज को एचबीओ मैक्स द्वारा बनाया जा रहा है. इसका एक टीजर भी हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.
हैरी पॉटर का टीजर हुआ जारी
एचबीओ ने इसका टीजर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. जो अब तहलका मचा रहा है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि – ‘मैक्स ने पहली #HarryPotter स्क्रिप्टेड टेलीविज़न सीरीज़ का ऑर्डर दिया है...’ इसके अलावा डिस्कवरी टीम ने इस बात का भी खुलासा किया कि ये एक दशक लंबी सीरीज होने वाली है. इस खबर को सुनने के बाद हैरी पॉटर के फैंस फूले नहीं समा रहे हैं और इस सीरीज के स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Your Hogwarts letter is here.
— HBO Max (@hbomax) April 12, 2023
Max has ordered the first ever #HarryPotter scripted television series, a faithful adaptation of the iconic books. #StreamOnMax pic.twitter.com/3CgEHLYhch
यहां स्ट्रीम होगी सीरीज
वहीं टीजर से पहले वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि ये सीरीज जेके रोलिंग की किताब हैरी पॉटर पर आधारित होगी. जोकि मैक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि जेके की हर एक किताब में इतनी कहानियां है कि अगर उनपर सीरीज बने तो एक दशक तो बीत ही जाएगा. हालांकि सीरीज को कब स्ट्रीम किया जाएगा, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताते चलें कि मैक्स स्ट्रीमिंग सेवा प्लेटफॉर्म एचबीओ मैक्स और डिस्कवरी प्लस को जोड़ती है और आधिकारिक तौर पर 23 मई को संयुक्त राज्य में लॉन्च होगी.
यह भी पढ़ें-