बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है खास
हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वे इस पर फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
![बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है खास Harshaali Malhotra or Munni Of Bajrangi Bhaijaan Angry on this Video बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए क्या है खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/02/67b8fb322b90b601ff223215c45bff07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा केवल 12 साल की हैं. उन्होंने इतनी कम उम्र में अपने टैलेंट से सभी का दिल जीता है. सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' उनकी पहली फिल्म थी. वहीं उनके फैंस उन्हें जल्द ही अगली फिल्म में देखना चाहते हैं. कुछ ही दिनों पहले एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए हैं. अपनी खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने फैंस को साथ देने के लिए शुक्रिया कहा.
अब हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और वे इस पर फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्षाली मल्होत्रा ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप पहना हुआ है. वहीं खुले बालों में वह बेहद क्यूट लग रही हैं. हर्षाली मल्होत्रा टीवी के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' के डायलॉग पर एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं. इस डायलॉग को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.
हर्षाली की बात करें तो इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन और अंदाज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस कमेंट कर हर्षाली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'एंजल इज लुकिंग' वहीं एक अन्य यूजर ने हर्षाली की तारीफ करते हुए लिखा- 'मुन्नी बहुत प्यारी है.'
आपको बता दें कि इससे पहले हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने अपनी मां से शिकायत करते हुए कहा था- 'मम्मी, क्या तुम राजा की बेटी हो?' मां इस बात से इनकार करती हैं कि वह राजा की बेटी हैं, जिसके बाद हर्षाली पूछती हैं, 'क्या आप प्रधानमंत्री की बेटी हैं?' उन्हें इस सवाल का जवाब भी नहीं मिलता. वीडियो का सबसे खास और दिलचस्प सीन तब होता है जब हर्षाली अपनी मां से कहती है कि 'मम्मी फिर क्यों कहती रहती हो कि ऐसा करो, वो करो.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)