मिर्जापुर 2 की स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम पर शुरू हो चुकी है. पहले सीजन में और अब दूसरे सीजन गुड्ड पंडित का किरदार निभाने वाली हर्षिता गौर ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है. टीवी बैकग्राउंड से आने वाली ये एक्ट्रेस लीड रोल किया करती थी लेकिन इसमें उन्होंने साइड रोल किया. साइड रोल के बाद भी वह अपनी छाप छोड़ती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वह इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. हालांकि, मिर्जापुर 2 की स्ट्रीमिंग से एक दिन पहले हर्षिता ने सीरीज का हिस्सा होने पर खुशी जताई.


हर्षिता ने कहा कि वह अपनी बेवकूपी की वजह से पहले सीजन में काम करने के लिए हां कर दिया था. उन्होंने कहा,"टीवी पर लीड रोल के बाद, मैंने निश्चित नहीं थी कि मैं वेब शो में उनकी बहन का किरदार निभाऊं. 'सड्डा हक' के बाद, मैं स्ट्रक्चर आधारित शो में काम करना चाहती थी और तकनीकी तौर पर मेरे अगल कदम एक फिल्म होना चाहिए था. जब मुझे मिर्जापुर में काम करने के लिए पूछा गया, सेक्रेड गेम्स रिलीज नहीं हुई थी और वेबस्पेस वो नहीं था, जो अब है."


कास्ट और प्लॉट बेहतरीन


हर्षिता ने कहा,"लेकिन अब मुझे अब महसूस होता है कि यह बिल्कुल अलग है, वेब शो में में हर शख्स की अलग अहमियत है. इसकी कास्ट और प्लॉट बेहतरीन है, जिसकी वजह से मैंने शो को हां किया." उन्होंने माना कि पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल और श्वेता त्रिपाठी जैसी कास्ट ने उन्हें शो में काम करने के लिए प्रेरित किया.


यहां देखिए मिर्जापुर 2 की टीम क्या बोली-





सेट पर  घर जैसी फीलिंग


हर्षिता ने कहा,"मैंने इन सभी को स्क्रीन पर काम करते हुए देखा है इसलिए मैं थोड़ा डर रही थी लेकिन मैंने शूटिंग शुरू करने के बाद राहत महसूस की क्योंकि उन सभी ने मुझे घर जैसा महसूस कराया."


ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी में एक और FIR, राजद्रोह और ज्यूडिसरी का मजाक बनाने का आरोप


FIR दर्ज होने पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर लिखा- मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड