पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद विवादों में आई उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की फिल्म 'चेहरे' पिछले साल मई में थिएटर में रिलीज होनेवाली थी. इससे पहले भी फिल्म की रिलीज टल चुकी थी. अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी के साथ साथ रिया चक्रवर्ती भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका में थीं और उन्हें लेकर फिल्म का प्रचार भी शुरू कर दिया गया था.
बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में रिलीज करने की तारीखों के ऐलान के बाद अब 'चेहरे' को 30 अप्रैल में थिएटर में रिलीज करने का ऐलान किया गया है. मगर इससे संबंधित आज जारी पहले पोस्टर में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन तो नजर आ रहे हैं, लेकिन पोस्टर से रिया चक्रवर्ती का चेहरा गायब है. रिया चक्रवर्ती की जगह जिस हीरोइन का चेहरा इस पोस्टर में प्रमुखता से छापा गया है वो टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं, उनकी खुदकुशी के मामले में बदनामी झेल रहीं और ड्रग्स लेने के मामले में जेल तक जा चुकीं रिया चक्रवर्ती को फिल्म से रीप्लेस कर दिया गया है? अगर फिल्म को पिछले साल ही रिलीज करने की तैयारी थी तो इसका मतलब साफ है कि रिया चक्रवर्ती इस फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग कर चुकीं थीं. तो सवाल उठता है कि कहीं ऐसा तो नहीं फिल्म के ताजा पोस्टर में नजर आ रहीं क्रिस्टल डिजूजा से रिया से रीप्लेस कर दिया गया है? या फिर पहले की तरह रिया भी इस फिल्म में हैं मगर प्रचार के लिए अब उनके नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है? आखिर माजरा क्या है?
इन तमाम सवालों का जवाब जानने के लिए फिल्म के निर्देशक रूमी जाफरी से एबीपी न्यूज़ ने संपर्क करने की कोशिश की मगर कई बार कॉल करने के बाद भी उनकी तरफ से कोई जवाब हासिल नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान बताया था कि वे सुशांत और रिया को लेकर भी एक रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहे हैं जो कि सुशांत और रिया की भी साथ में पहली फिल्म होती. रूमी ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते इस फिल्म की शूटिंग के शुरू में विलम्ब हो रहा है.
खैर, इस गुत्थी को समझने के लिए एबीपी न्यूज़ ने 'चेहरे' के निर्माता आनंद पंडित को भी संपर्क किया. उनके फोन उठाने के बाद जब एबीपी न्यूज़ ने उनसे सवाल पूछा कि क्या रिया चक्रवर्ती को क्रिस्टल डिसूजा द्वारा रीप्लेस कर दिया गया है या महज प्रचार के लिए उनके नाम का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है तो उन्होंने कहा, "मैं इस वक्त फ्लाइट में हूं, मुझे बाद में कॉल कीजिए.". इतना कहकर आनंद पंडित ने फोन काट दिया.
एबीपी न्यूज़ ने 'चेहरे' में प्रमुख हीरोइन के तौर पर पोस्टर में नजर आ रहीं क्रिस्टल डिसूजा को भी संपर्क करने की भी कोशिश की, मगर खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया.
फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी टीम ने भी इस मामले में किसी भी तरह की कोई जानकारी देने और टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया.
यह भी देखें-