(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haseen Dillruba Reviews: हसीन दिलरूबा की निगेटिव रिव्यू पर बरसी राइटर कनिका ढिल्लन, जानिए क्या दिया जवाब
हसीन दिलरुबा की राइटर कनिका ढिल्लन को फिल्म के लिए काफी तारीफें मिली है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा फिल्म की निगेटिव रिव्यू कनिका को रास नहीं आईं. उनका कहना मेरे लिए दर्शक ज्यादा महत्वपूर्ण है.
फिल्म हसीन दिलरूबा को लोग पसंद कर रहे हैं. 2 जुलाई को रिलीज हुई हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा और बांग्लादेश में भी सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग फिल्म बन गई है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज की गई थी. हसीन दिलरुबा ने अपनी आकर्षक कथानक, शानदार प्रदर्शन और रोमांचकारी अनुभव से दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लन को काफी तारीफें मिली है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन कनिका को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. कनिका कहती हैं, हम फिल्म की निगेटिव रिव्यू करने वालों से कहीं ज्यादा सकारात्मक रिव्यू करने वालों को महत्व देते हैं.
मेरी प्राथमिकता दर्शकों के प्रति ज्यादा
कनिका ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी फिल्म दर्शकों के लिए थी न कि तथाकथित विशेषज्ञ के लिए. मेरी प्राथमिकता निष्ठावान दर्शकों के प्रति ज्यादा है न कि तथाकथित विशेषज्ञों के प्रति. फिल्म में खतरनाक संबंध और घरेलू हिंसा के मुद्दे पर आलोचना झेल रही कनिका ने कहा, मेरे पास बहुत अच्छी-अच्छी रिपोर्ट आई है. मैं इस सकारात्मक रिपोर्ट को ज्यादा महत्व दूंगी क्योंकि अपने देश में इस बात का कोई बेंचमार्क नहीं है कि फिल्म की समीक्षा कौन कर सकता है और कौन नहीं. आमतौर पर इन विषाक्त लोगों के पास पब्लिकेशन के नाम पर एक प्लेटफॉर्म मिल जाता है. मैं इन सब में पड़ना नहीं चाहती. मेरे पास बहुत काम है. मैं फिल्म बनाने में बिजी हूं.
अपनी धूर्तता को कागज पर उतारने में मजा आता है
कनिका ने कहा कि निश्चित रूप से जिस रिव्यू में कुछ सेंस होता है उसपर तवज्जों देती हूं. मैं किसी से नहीं कहती कि तुम मेरी फिल्म की रिव्यू सही करो. ऐसे लोग बहुत है जिसे अपनी धूर्तता को कागज पर उतारने में मजा आता है और फिल्म को कसाई की तरह रिव्यू करते हैं. मुझे इन लोगों के बारे में कुछ नहीं कहना. वैसे, इस फिल्म के लिए कनिका के दिलकश डायलॉग्स और दिलचस्प कहानी की सभी तारीफ कर रहे हैं. वहीं तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी अपने जटिल किरदारों पर अपनी कमान के लिए वाहवाही बटोर रहे हैं. यह फिल्म विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित और आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है.
ये भी पढ़ें-
दिलीप कुमार को भारत रत्न नहीं मिलने से शत्रुघ्न सिन्हा को हैरानी, कहा- उनके जैसा कोई नहीं