Haseen Dilruba: राफ्टिंग सीन पर डायरेक्टर ने कहा- इसे शूट करना बेहद मुश्किल था
Haseen Dillruba: फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और गाने भी आ चुका हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में एक राफ्टिंग सीन भी देखने को मिला है. डायरेक्टर ने कहा है कि इसे फिल्म बहुत मुश्किल था.
![Haseen Dilruba: राफ्टिंग सीन पर डायरेक्टर ने कहा- इसे शूट करना बेहद मुश्किल था Haseen Dilruba director on shooting rafting scenes, Taapse Pannu Haseen Dilruba: राफ्टिंग सीन पर डायरेक्टर ने कहा- इसे शूट करना बेहद मुश्किल था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/d379dc5e98f5160cba7d53cdde70cfe6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री तापसी पन्नू, विक्रांस मेस्सी और हर्षवर्धन स्टारर फिल्म हसीन दिलरुबा की इन दिनों खूब चर्चा है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और गाने भी आ चुका हैं. इस फिल्म के ट्रेलर में एक राफ्टिंग सीन भी देखने को मिला है. डायरेक्टर ने कहा है कि इसे फिल्म बहुत मुश्किल था.
विनील मैथ्यू बताते हैं कि 'हसीन दिलरुबा; में राफ्टिंग को फिल्माना काफी चुनौतीपूर्ण था. यह फिल्म नदी के किनारे स्थित एक छोटे से शहर पर आधारित है, ऐसे में रॉफ्टिंग कहानी का एक अहम हिस्सा रहा.
मैथ्यू का कहना है कि नदी की तेज धार में शूटिंग करना काफी मुश्किल था क्योंकि वह नाव पर अधिक भार वाले कैमरा वगैरह लेकर नहीं जा सकते थे.
मैथ्यू कहते हैं, "हमें एक तेजी से बहती नदी पर राफ्टिंग के ²श्य को फिल्माना था. चूंकि हम राफ्ट पर भारी कैमरे लेकर नहीं जा सकते थे इसलिए डीओपी और मैं पोर्टेबल कैमरे लेकर नाव राफ्ट पर चढ़ गए. एक हाथ में कैमरा पकड़कर रखना और दूसरे हाथ में अपनी जिंदगी को थामकर रखना काफी मुश्किल था. हमारी नाव कई खतरनाक उतार-चढ़ाव में से होकर बह रही थी. कुल मिलाकर काफी रोमांच का अनुभव हुआ. शूटिंग होने तक हम सभी पूरी तरह से भीग चुके थे."
'हसीन दिलरुबा' में तापसी के साथ विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्धन राणे जैसे कलाकार भी हैं. यह फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
यह भी पढे़ं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)