Malaika Arora Shoe Closet: क्या आपने देखी मलाइका अरोड़ा के जूतों की अलमारी, कितने जोड़ी जूते हैं गिन नहीं पाएंगे आप!
मलाइका को जूतों का काफी शौक है और उनके पास ढेरों डिजाइन, ब्रांड और किस्म किस्म के जूते हैं. यकीन ना हो तो जरा इस तस्वीर को देख लीजिए.
![Malaika Arora Shoe Closet: क्या आपने देखी मलाइका अरोड़ा के जूतों की अलमारी, कितने जोड़ी जूते हैं गिन नहीं पाएंगे आप! Have you seen Malaika Arora's shoe wardrobe, you can't count how many pairs of shoes she has! Malaika Arora Shoe Closet: क्या आपने देखी मलाइका अरोड़ा के जूतों की अलमारी, कितने जोड़ी जूते हैं गिन नहीं पाएंगे आप!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/cbdb77ff86c548f2cb4fca068b7caa9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Shoe Closet: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) स्टाइलिश दीवा है और वो अपने स्टाइल से किसी तरह का कोई कॉम्प्रोमाइज़ करना पसंद नहीं करतीं. फिर चाहे उनके पार्टी लुक की बात तो या फिर उनका जॉगिंग लुक. मलाइका का हर शॉट और हर एंगल बेस्ट होता है. और यही बात उन्हें खास बनाती है. अब खुद के स्टाइल को इतना मेंटेन रखती हैं तो जाहिर सी बात है कि इसके लिए मलाइका को अपने वॉर्डरोब का खास ध्यान रखना होता होगा. खैर आज हम आपको बॉर्डरोब के बारे में तो नहीं लेकिन उनके शू क्लोसेट की एक झलक जरूर दिखाने जा रहे हैं. मलाइका को जूतों का काफी शौक हैं और उनके पास ढेरों डिजाइन, ब्रांड और किस्म किस्म के जूते हैं. यकीन ना हो तो जरा इस तस्वीर को देख लीजिए.
View this post on Instagram
इस तस्वीर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के अकाउंट पर शो हो रही हैं लेकिन इसे पोस्ट किया है मलाइका की दोस्त नम्रता जकारिया ने. और उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करने के कारण भी बताए हैं. इस तस्वीर में मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं और उनके पीछे एक पूरी बड़ी अलमारी में केवल जूते ही जूते नजर आ रहे हैं. कहीं स्पोर्ट्स शूज हैं तो कहीं बूट, कहीं हाई हील्स सैंडल तो कहीं फ्लैट स्वीपर्स. इतने किस्म के जूते मानो दुकान लगी हो. मलाइका के पास जूते चप्पलों की कोई कमी नहीं. तभी तो हर बार इस हसीना के पैरों में शानदार सैंडल नजर आते हैं. वैसे मलाइका के पास कितने जोड़ी जूते हैं ये गिनते गिनते आप थक जाएंगे. इस तस्वीर के कैप्शन मे लिखा गया है मलाइका का शू क्लोसेट इतना बड़ा है जितना एक एवरेज बेडरूम होता है. अब जाहिर सी बात हैं मलाइका के पास इतने जोड़ी जूते हैं तो सोचिए कपड़े कितने होंगे.
bमलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक मॉडल रह चुकी हैं और बेहद स्टाइलिश भी हैं. 48 की उम्र की हो चुकीं मलाइका ने अपनी उम्र को मानो रोक सा लिया है. अक्सर वो स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं और पैपराजी उनकी एक झलक कैमरे में कैद करने के लिए बेकरार नजर आते हैं. वहीं फैशन के मामले में मलाइका भी कभी किसी को निराश नहीं करतीं.
ये भी पढ़ेंः जब Raveena Tandon और Shilpa Shetty ने Akshay Kumar को बताया था अपनी कॉमन मिस्टेक, सुनकर लोगों के कान हो गए थे खड़े!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)