एमएक्स प्लेयर ऑरिजनल वेब सीरीज 'हेलो मिनी 2' रिलीज हो चुकी है. हेलो मिनी वेब सीरीज का दूसरा सीजन 26 फरवरी को रिलीज हुआ है. इस शो में एक्ट्रेस अनुजा जोशी लीड रोल निभा रही हैं. अनुजा को इसमें काफी पसंद किया गया. इसके पहले सीजन 'हेलो मिनी' को भी ऑडियंस ने काफी प्यार दिया. जिसके बाद दूसरा सीजन आया है.
मेकर्स और अनुजा का भी मानना है कि 'हेलो मिनी 2' को भी पहले सीजन की तरह खूब प्यार मिलेगा. अनुजा ने पहले सीजन की कामयाबी और स्टॉकिंग के बारे में बात की है. उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा,"दूसरे सीजन के बारे में कहना मुश्किल है क्योंकि पहले सीजन को ऑडियंस ने काफी पसंद किया. दूसरे सीजन के बहुत ही अच्छे राइटर्स हैं. अच्छे प्रोड्यूसर हैं."
पहले से ज्यादा थ्रिलर
अनुजा ने आगे कहा,"हमने हर चीज को पहले से ज्यादा दिया है. थ्रिलर पहले से ज्यादा है, खतरा पहले से ज्यादा है. हर चीज बहुत ही अतुलनीय है." उन्होंने बताया कि दूसरे सीजन में स्टॉकिंग पर फोकस किया गया है. अनुजा ने भी रियल लाइफ में स्टॉकिंग के बारे में अपने अनुभवों को शेयर किया है.
रियल लाइफ ने नहीं हुआ
अनुजा जोशी ने कहा,"दरअसल, नहीं, और मैं बहुत ही खुशनसीब हूं यहां तक कि मैं ऐसी कई महिलाओं को जानती हूं... मैं सिर्फ महिलाओं के लिए बोल सकती हूं. मुझे यकीन है कि यह पुरुषों के साथ भी होता है. रियल में सोशल मीडिया की वजह से स्टॉकिंग की काफी समस्या है. मैं अब कम या ज्यादा लेकिन पब्लिक फिगर हूं. खुसनसीबी से ये मेरे साथ नहीं हुआ है."
खतरनाक है स्टॉकिंग
अनुजा ने आगे कहा," लेकिन सच में ये एक गंभीर समस्या है, इसलिए कभी भी कोई मुझसे यह सवाल पूछता है, मैं कहती हूं कि हमने यह शो किया है, यह इस प्रकार की स्थिति के बारे में है, लेकिन वास्तविक जीवन में, छोटे बच्चों, युवा वयस्कों - पुरुष या महिला स्टॉकिंग से गुजर रहे हैं. ये बहुत खतरनाक है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह काफी सामान्य है. मेरे लिए तो नहीं, लेकिन यह बहुत बड़ी बात है, और इसे किसी को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए."
ये भी पढ़ें-
Priyanka Chopra ने अपने डॉगी डायना के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये खास बात