'शोले' के तांगे वाले सीन में मिथुन चक्रवर्ती ने कर दी गलती! हेमा मालिनी ने ऐसे किया रिएक्ट
बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शुमार धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'शोले' 46 साल बाद भी लोगों के ज़हन में एकदम तरोताज़ा है. फिल्म का एक-एक सीन मानों लोगों के ज़हन में छपा हुआ है.
!['शोले' के तांगे वाले सीन में मिथुन चक्रवर्ती ने कर दी गलती! हेमा मालिनी ने ऐसे किया रिएक्ट hema Mahilini and mithun chakraborty Recreat Sholay scene in Hunarbaaz 'शोले' के तांगे वाले सीन में मिथुन चक्रवर्ती ने कर दी गलती! हेमा मालिनी ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/54a3a9a5b3de3cd40c707467dddb6cbc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शुमार धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म 'शोले' 46 साल बाद भी लोगों के ज़हन में एकदम तरोताज़ा है. फिल्म का एक-एक सीन मानों लोगों के ज़हन में छपा हुआ है. अब हाल ही में 'शोले' की बसंती यानी हेमा मालिनी ने फिल्म के एक आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट किया तो देखने वालों को मज़ा आ गया. बस इस बार अमिताभ बच्चन की जगह बसंती के सामने थे फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती.
दरअसल, हेमा मालिनी ने हाल ही में कलर्स के रिएलिटी शो हुनरबाज़ में बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत की. इस दौरान एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करने से लेकर उनकी नज़र तक उतारी. लेकिन शो में उस वक्त समां बंध गया जब हेमा मालिनी और मिथुन ने शोले का तांगे वाला सीन रीक्रिएट किया. इस दौरान हालांकि मिथुन ने छोटी सी गड़बड़ भी कि तो एक्ट्रेस ने डांट भी लगा दी, लेकिन ये सब मस्ती मज़ाक में हुआ.
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर उस रीक्रिएशन का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हेमा मालिनी तांगे पर बैठी दिख रहीं और मिथुन उनके पास खड़े. तभी एक्ट्रेस सीन शुरू करती हैं और मिथुन को बताती हैं कि उन्हें क्या करना है, लेकिन मिथुन वैसा करना भूला जाती हैं तो हेमा सीन रोककर उन्हें टोकतीहैं और बताती हैं कि उन्हें क्या करना है.इसके बाद दोनों स्टार्स बड़ी मस्ती तांगे वाला सीन रीक्रिएट करते हैं जिसे देखकर सब खुस हो जाते हैं.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)