Hema Malini ने कई बार रिजेक्ट किया था Dharmendra से शादी का प्रपोजल, धर्मेंद्र ने हेमा के करीब आने के लिए किया ये
Hema Malini and Dharmendra: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी चर्चित रही है. धर्मेंद्र ने हेमा के करीब आने के लिए कई पापड़ बेले थे.
Hema Malini and Dharmendra Love Story: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में थे. बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र हेमा मालिनी से प्यार करने लगे थे. वो ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे. हेमा मालिनी ने लेकिन उनके शादी के प्रपोजल को कई बार रिजेक्ट किया था. धर्मेंद्र लेकिन हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इतना उत्साहित थे कि उन्होनें हर तरह के पापड़ बेले थे.
हेमा मालिनी उस दौरान अपनी इंडस्ट्री में इमेज बना चुकी थीं. वहीं धेमेंद्र पहले से शादी शुदा थे और एक शादीशुदा से दूसरी शादी करना उस समय हेमा मालिनी की इमेज को नुकसान पहुंचा सकता था. यही कारण था कि हेमा मालिनी बार-बार धर्मेंद्र को शादी के लिए मना कर रही थीं. वहीं हेमा मालिनी को मनाने के लिए धर्मेंद्र ने कई तरह की कोशिश करी थी. हेमा मालिनी के करीब आने के लिए धर्मेंद्र ने शोले के सेट पर यूनिट टीम के लड़कों को पैसे देकर जुगाड़ लगाते थे. धर्मेंद यूनिट के लड़कों से कहते थे कि वो लाइट खराब कर दें. लाइट खराब होने का मौके का फायदा लेकर धर्मेंद्र हेमा मालिनी को गले लगा लेते थे.
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की धर्मेंद्र से शादी होने से पहले संजीव कुमार के साथ भी रिश्ते की चर्चाएं थीं. संजीव कुमार और हेमा मालिनी एक-दूसरे के करीब थे. शादी तक बात पहुंच गई थी लेकिन आखिरी मौके पर हेमा की मां ने शादी के लिए मना कर दिया था. हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में लिखा भी था कि उनकी मां जया को धर्मेंद्र भी पसंद नहीं थे. उनकी और धर्मेंद के रिश्ते से भी वह नाराज थीं. हेमा मालिनी की मां को लगता था कि धर्मेंद्र से नजदीकियां कम करने के लिए उनकी शादी जितेंद्र से करवा देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: जब Aaradhya Bachchan की आंखें खा गई धोखा, पापा की जगह इस शख्स की गोदी जाकर बैठ गई थीं Aishwarya की बेटी!