41 साल पहले Hema Malini-Dharmendra की इस फिल्म की उज्बेकिस्तान में हुई थी शूटिंग, दिखाए गए थे कई हैरतअंगेज स्टंट्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बड़ा हिस्सा उज्बेकिस्तान में शूट किया गया था. कहते हैं कि इस फिल्म के स्टंट्स इसकी जान थे. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टरों ने इन्हें असली जैसा दिखाने की हर संभव कोशिश की थी.
आपने ‘अलीबाबा और 40 चोर’ की कहानी ज़रूर सुनी होगी. यही कहानी आज से 41 साल पहले बड़े पर्दे पर दिखाई गई थी. जी हां, हम आज फिल्म ‘अलीबाबा और 40 चोर’ की ही बात कर रहे हैं जिसने अपने रिलीज के 41 साल पूरे कर लिए हैं. यह फिल्म भारतीय डायरेक्टर उमेश मेहरा और उज्बेकिस्तान के फेमस डायरेक्टर लतीफ फैज़ियेव ने मिलकर डायरेक्ट की थी.
अपने समय की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में अलीबाबा और 40 चोर का नाम शुमार है. आपको बता दें कि साल 1980 में रिलीज हुई इस फिल्म को चैकोस्लोवाकिया फिल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला था. यह फिल्म एक साथ कई देशों में रिलीज की गई थी जिनमें भारत सहित, जर्मनी, इटली, फ्रांस और रूस आदि शामिल थे. फिल्म में धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी, जीनत अमान और प्रेम चोपड़ा मुख्य भूमिका में नज़र आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बड़ा हिस्सा उज्बेकिस्तान में शूट किया गया था. कहते हैं इस फिल्म के स्टंट्स इसकी जान थे ऐसे में फिल्म के डायरेक्टरों ने इन्हें असली जैसा दिखाने की हर संभव कोशिश की थी. ख़बरों के अनुसार, फिल्म में ख़ास तौर पर किर्गिस्तान की सबसे बड़े सर्कस ग्रुप यिगिट्स ऑफ किर्गिस्तान के आर्टिस्ट्स को लिया गया था ताकि घुड़सवारी के सीन्स असली लगें.