जब Hema Malini का पड़ गया था भूतों से पाला, कहा-ऐसा लगता था रात में कोई मेरा गला दबाता था’!
हेमा मालिनी (Hema Malini) के अनुसार, उन्हें हर रात ऐसा लगता था जैसे कोई उनका गला दबा रहा हो. यह बातें सुनने में थोड़ी विचित्र लग सकती है लेकिन खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह आपबीती सुनाई थी.
Hema Malini horrific experience: बात आज वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) की जिन्होंने कुछ साल पहले एक ऐसा खुलासा किया था जिसे सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा. जी हां, बात ही कुछ ऐसी है, हेमा की मानें तो अपने करियर के शुरूआती दौर में कुछ समय के लिए वो एक ऐसे घर में रहा करती थीं जो भुतहा था. एक्ट्रेस के अनुसार, इस घर में उन्हें हर रात ऐसा लगता था जैसे कोई उनका गला दबा रहा हो. यह बातें सुनने में थोड़ी विचित्र लग सकती है लेकिन खुद हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में यह आपबीती सुनाई थी.
हेमा मालिनी ने कहा था, ‘यह तब की बात है जब मैंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था, उन दिनों मैं फिल्म सपनों का सौदागार (1968) की शूटिंग कर रही थी. हम अनंतस्वामी के घर से बांद्रा स्थित मानवेंद्र अपार्टमेंट्स में शिफ्ट हुए थे लेकिन वो फ़्लैट बहुत छोटा था जिसके बाद हम जुहू में 7वीं रोड पर स्थित एक बंगले में शिफ्ट हुए जो कि भुतहा था’. आपको बता दें कि तब हेमा अपने पेरेंट्स के साथ रहा करती थीं.
हेमा के अनुसार, वो अपनी मां के साथ सोती थीं. हेमा ने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मेरी मां को तो ठीक से नींद आ जाती थी लेकिन मुझे रात में ऐसा लगता था जैसे कोई मेरा गला दबा रहा हो, यदि ऐसा एक दो बार होता तो शायद हम इसे नज़रंदाज़ कर देते लेकिन बार-बार ऐसा हो रहा था जिसके बाद हमने वो घर छोड़कर अपना खुद का अपार्टमेंट खरीद लिया था’. हेमा मालिनी के अनुसार, उनकी मां ने भी रात को उनकी बेचैनी को अनुभव किया था. आपको बता दें कि यह वो दौर था जब हेमा और धर्मेन्द्र सिर्फ अच्छे दोस्त थे और दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ भी नहीं था. हेमा मालिनी ने 1980 में धर्मेन्द्र से शादी की थी.
ये भी पढ़ें: जब Dharmendra की Hema Malini से दूसरी शादी पर उठे थे सवाल तो पहली पत्नी Prakash Kaur ने कही थी ये बात