हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- उन्हें बिलकुल पसंद नहीं था बेटियों का डांस करना
धर्मेंद्र अपने जमाने के बेहद लोकप्रिय एक्टर रहे हैं. इसके बावजूद वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां डांसर बनें. हालांकि हेमा मालिनी जिद पर अड़ गईं और दोनों बेटियों को क्लासिकल डांसर बना दिया.
![हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- उन्हें बिलकुल पसंद नहीं था बेटियों का डांस करना Hema Malini made a big disclosure about Dharmendra said He did not like to dance daughters हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- उन्हें बिलकुल पसंद नहीं था बेटियों का डांस करना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/26194234/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कभी अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड पर राज कर चुके धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग काफी है. आज भी वे सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. हाल ही में एक रियलिटी शो में हेमा मालिनी ने इसे जाहिर किया है. आप इस खुलासे के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे. दरअसल यह मामला धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और आहना देओल से जुड़ा हुआ है. उनकी दोनों बेटियां क्लासिकल डांसर हैं और ईशा देओल कई फिल्मों में किस्मत आजमा चुकी हैं.
हेमा मालिनी ने बताया है कि धर्मेंद्र को उनकी बेटियों का डांस करना बिलकुल पसंद नहीं था. इसको लेकर उन्होंने कई बार अपनी राय भी जाहिर की थी. हालांकि हेमा की जिद थी कि वे अपनी बेटियों को डांस जरूर सिखाएंगी. आखिरकार हेमा की जिद पूरी हुई और उनकी दोनों बेटियां क्लासिकल डांसर बन गईं. हेमा मालिनी भी बेहद अच्छा डांस करती हैं. उनकी दोनों बेटियां हेमा से प्रेरित थीं. दोनों अपनी मां को देखकर डांस करने की कोशिश करती थीं.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात फिल्मों की शूटिंग के दौरान हुई और इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा से लेकिन फिर भी वे हेमा के प्यार में डूब चुके थे. आखिरकार उन्होंने मई 1980 में शादी कर ली. इसके बाद उनकी दो बेटियां हुईं- ईशा देओल और आहना देओल. बचपन में दोनों जब अपनी मां को डांस की प्रैक्टिस करते देखती थीं, तो वे भी उनको फॉलो करती थीं, लेकिन धर्मेंद्र को यह बिलकुल पसंद नहीं था. वहीं हेमा ने उन्हें क्लासिकल डांसर बनाने का सोच रखा था. आखिरकार धर्मेंद्र को यह स्वीकार करना पड़ा.
इतना ही नहीं धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां एक्टिंग की दुनिया में उतरें. हालांकि ईशा देओल कई फिल्मों में नजर आईं. ईशा कहती हैं कि उनके फिल्मों में काम करना उनके पिता को पसंद नहीं था. इसीलिए उन्होंने ईशा की फिल्में नहीं देखीं. हेमा मालिनी ने बताया कि अपनी दोनों बेटियों को डांसर और एक्टिंग की दुनिया तक लाने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किया. कई बार तो उन्होंने इन बातों को धर्मेंद्र से छिपाकर भी रखा. आखिरकार धर्मेंद्र ने इस बात को भी स्वीकार किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)