जुड़वा बच्चियों की नानी बनने पर बोलीं हेमा मालिनी- जब धरमजी से शादी की तो कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा परिवार
हेमा मालिनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा, "जब मुझे और धरम जी को एक दूसरे से प्यार हुआ और हमने शादी की तब हमने जरा भी नहीं सोचा था कि हमारा परिवार एक दिन इतना बड़ा हो जाएगा."
![जुड़वा बच्चियों की नानी बनने पर बोलीं हेमा मालिनी- जब धरमजी से शादी की तो कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा परिवार hema malini reaction on becoming maternal gramdmother of twins me and dharam ji never think of जुड़वा बच्चियों की नानी बनने पर बोलीं हेमा मालिनी- जब धरमजी से शादी की तो कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा परिवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/02172938/dharmendra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिग्गज अदाकारा और सांसद हेमा मालिनी हाल ही में जुड़ा बच्चियों की नानी बन गई हैं. ऐसे में उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अब हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपना पहला रिएक्शन दिया है और खुशी जाहिर की है. हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना ने कुछ ही दिनों पहले जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है.
हेमा मालिनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान इस बारे में बात करते हुए कहा, "जब मुझे और धरम जी को एक दूसरे से प्यार हुआ और हमने शादी की तब हमने जरा भी नहीं सोचा था कि हमारा परिवार एक दिन इतना बड़ा हो जाएगा."
आपको बता दें कि आहना देओल और उनके पति वैभव वोहरा के घर 26 नवंबर को जुड़वा बच्चियां हुई हैं. उन्होंने बेबी के आने की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के जरिए शेयर की है. अहाना देओल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि उनके घर जुड़वा बच्ची आईं हैं. वह प्राउड पैरेंट्स बन गई हैं.
View this post on Instagram
अहाना देओल ने लिखा,"हमें अपनी जुड़वां बेटियों अस्त्रिया और आदिया के आगमन की जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है. 26 नवंबर 2020. प्राउड पैरेंट्स अहाना और वैभव. एक्साइटेड ब्रदर डैरियन वोहरा. दादी-दादा पुष्पा और विपिन वोहरा फूले नहीं समा रहे, नानी-नाना हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल." अहाना के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
हेमा मालिनी के बड़ी बेटी ईशा देओल और उनके पति भारत तख्तानी भी दो बच्चे के पैरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम आराध्या है, जिनका जन्म 2017 में हुआ है और बेटे का नाम मिराया है जिसका जन्म पिछले साल हुआ है. ईशा देओल और भारत तख्तानी और अहाना देओल और वैभव वोहर ने साल 2014 में शादी की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)