हेमा मालिनी ने ठुकराया था जितेंद्र से शादी का रिश्ता, शादीशुदा धर्मेंद्र को बनाया अपना जीवनसाथी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 16 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं. अपने जमाने में हेमा मालिनी इस कदर खूबसूरत थीं कि जो कोई भी उन्हें देखता अपना दिल दे बैठता.
हेमा मालिनी का पूरा नाम ‘hema malini ramanujam chakraborty’ है. हेमा का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडू हुआ था. फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने के लिए हेमा मालिनी ने 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई करनी छोड़ दी थी. उसके बाद उनको 1961 में एक तेलुगु फिल्म में काम करने को मौका मिला. जब हेमा को तेलुगु फिल्म पांडव वनवासन में ब्रेक मिला तो उनकी उम्र महज 13 साल की थी.
हेमा मालिनी भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी और ओडिसी में माहिर थीं. फिर भी 15 साल की उम्र में निर्देशक सीवी श्रीधर ने उन्हें तमिल फिल्म Vennira Aadai में रोल देने से इंकार कर दिया था क्योंकि वो स्क्रिन पर बहुत ही पतली दिखती थी. कहा जाता है कि श्रीधर ने साड़ी में उनका ऑडिशन लिया ताकि वो उम्र में बड़ी दिखे, लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाईं.
हेमा मालिनी के करियर में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘सीता और गीता’ साइन की. ये फिल्म उनके सिनेमा करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. ‘सीता और गीता’ ही वो फिल्म है जिसकी शूटिंग के दौरान धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी एक दूसरे के नज़दीक आए और दोनों का प्यार परवान चढ़ा हुआ था. दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे दोनों एक दूसरे के साथ फिल्में करते रहे और सारी फिल्में कामयाब भी होती चली जा रही थी.यही नहीं, फिल्मों के साथ धर्मेन्द्र और हेमा का रिश्ता भी मज़बूत होता चला गया.
जीतेन्द्र खुद हेमा मालिनी के प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे. हेमा मालिनी और जीतेन्द्र की बात शादी तक पहुंच चुकी थी और फिर चेन्न्ई में एक शाम हेमा मालिनी के बंगले पर दोनों के परिवार शादी की बात करने के लिए मिले भी, लेकिन इससे पहले की बात आगे बढ़ पाती कहानी में हो गई हीरो यानि धर्मेन्द्र की एंट्री.
जीतेन्द्र और हेमा मालिनी की शादी की बात चल ही रही थी कि अचानक हेमा के घर के टेलीफोन की घंटी बज उठी. फोन था मुंबई से धर्मेन्द्र का जिन्हे चेन्नई में हेमा और जीतेन्द्र के परिवार की इस मुलाकात की खबर लग चुकी थी. धर्मेन्द्र बेहद गुस्से में थे. उन्होने हेमा से कहा कि वो कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें. जीतेंद्र हेमा से शादी करने की जल्दी में थे. उन्होने हेमा से कहा कि वो फौरन उनके साथ तिरुपति चलें और शादी कर लें. हेमा सोच ही रही थी कि तभी एक फोन आया, लेकिन इस फोन पर धर्मेन्द्र नहीं थे बल्कि थीं लंबे समय से जीतेन्द्र की गर्लफ्रेंड रहीं एयर होस्टेस शोभा सिप्पी. शोभा को भी चेन्न्ई में चल रही बात के बारे में सब पता था. उन्होने कहा कि वो कोई जल्दबाजी में आ कर कदम ना उठाएं.
1978 में हेमा मालिनी के पिता की अचानक मौत हो गई. हेमा मालिनी उनके बेहद करीब थीं और उनकी मौत के बाद वो बेहद अकेली हो गईं. ऐसे वक्त में धर्मेन्द्र ने उनकी हिम्मत बढ़ाई, उनका साथ दिया. बस फिर क्या था हेमा ने धर्मेन्द्र से शादी करने का फैसला कर लिया.