टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज (Hunarbaaz) दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में देशभर से लोग अपना टैलेंट दिखाने के लिए आते हैं. जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. इस शो को मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) जज कर रहे हैं. इस हफ्ते शो में देश की शान बढ़ाने के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आने वाली हैं. हुनरबाज का ये एपिसोड हेमा मालिनी के नाम होने वाला है. इस एपिसोड में सारे कंटेस्टेट हेमा मालिनी (Hema Malini) को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. शो का एक वीडियो भी सामने आ चुका है.
हुनरबाज का चैनल ने नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें हेमा मालिनी स्टेज पर एंट्री करते हुए नजर आ रही हैं. हेमा मालिनी को देखकर हर कोई खुश हो जाता है. हेमा मालिनी को शो में पुलिस वाले खास ट्रिब्यूट देते नजर आ रहे हैं.
हेमा मालिनी ने किया डांस
शो में पुलिस वाले हमे तुमसे प्यार कितना हेमा मालिनी के लिए गाना गाएंगे और उनके साथ डांस करेंगे. वह हेमा मालिनी को हार्ट बैलून भी देते हैं. जिसे देखने के बाद मिथनु चक्रवर्ती कहते कि धरम जी का फैन घुस रहा है. इस पर हेमा मालिनी कहती हैं कि धरम जी भी इस एक्ट को बहुत पसंद करेंगे जो इन पुलिस वालों ने किया है.
आपको बता दें बीते हफ्ते शो में फिल्ममेकर फराह खान आईं थीं. जिनके साथ कंटेस्टेंट और जजेस ने ढेर सारी मस्ती की थी. इतना ही नहीं होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने भी खूब मस्ती की. फराह को परेशान करने के लिए भारती ने करण से उनका गाना गाने तक के लिए कह दिया था.
हुनरबाज में अभी तक माधुरी दीक्षित, संजय कपूर, मीका सिंह, रोहित शेट्टी समेत कई सेलेब्स आ चुके हैं. जो देश का ये हुनर देखकर चौंक जाते हैं.
ये भी पढ़ें: ननद सना कपूर की शादी में मीरा कपूर आइवरी साड़ी में लगीं बेहद स्टनिंग, पति शाहिद संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री