Hema Malini Movies: हेमा मालिनी अपने ज़माने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक थीं. हर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर उनके साथ काम करने की इच्छा रखते थे. प्रोड्यूसर प्रेमजी भी हमेशा से हेमा मालिनी (Hema Malini) को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन हेमा को कभी उनकी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. एक बार प्रेमजी की फिल्म रिजेक्ट करते हुए कहा- अगर आप मीरा पर फिल्म बनाएंगे तो मैं जरूर करूंगी. 


प्रेमजी हेमा को लेने के लिए इतने उतावले थे कि उन्होंने तुरंत गुलजार (Gulzar) के पास जाकर स्क्रिप्ट लिखने को कह दिया. इस बार हेमा के पास इनकार की कोई वजह नहीं थी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई, लेकिन फिर बजट में दिक्कतें आने लगीं. पैसे कम पड़े तो फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.




अब जब ये बात हेमा मालिनी को पता चली तो वो सीधे प्रेम जी के पास पहुंचीं और कहा- मैं ये फिल्म भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम, आस्था और श्रद्धा पर कर रही हूं. मेरे लिए पैसे मायने नहीं रखते. आप श्रद्धा से जो भी मुझे दोगे मैं रख लूंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू कीजिए. 




ये किस्सा 1979 का है जब हेमा इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. प्रेम जी ने तय किया कि जिस दिन हेमा सेट पर आएंगी वो उसी दिन के पैसे देंगे. आपको ये सुनकर ताज्जुब जरूर होगा कि जो लिफाफा और रकम हेमा को सेट पर मिली वो आज भी उनके पास है. वो इसे भगवान कृष्णा का आशीर्वाद मानती हैं. ये फिल्म 1979 की मीरा (Meera) थी.


Smita Patil: जब स्मिता पाटिल ने लेटकर मेकअप करवाने की पकड़ ली थी ज़िद, मौत के बाद ऐसे पूरी हुई थी इच्छा


Lata Mangeshkar Kishore Kumar: जब लता मंगेशकर ने किशोर कुमार को समझ लिया था लफंगा, घबराकर लगा दी थी दौड़!