Video: कोरोना के बीच हेमा मालिनी की लोगों से अपील, लॉकडाउन जल्द खत्म करने के लिए करें ये काम
हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की कि लॉकडाउन को जल्द खत्म करने के लिए संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करें.
दिग्गज अभिनेत्री और मथुरा की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की कि अगर वे चाहते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन जल्द ही खत्म हो तो इससे संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करें.
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना योद्धाओं (चिकित्सकों, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और मीडियाकर्मियों) पर हुए हिंसक हमलों की निंदा करते हुए उनके साथ हरसंभव सहयोग करने की अपील भी की.
रविवार को टि्वटर पर जारी किए नए वीडियो संदेश में सांसद ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देखने में आ रहा है कि कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. यदि हम चाहते हैं कि यह लॉकडाउन जल्दी समाप्त हो तो हमें लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से पालन करना होगा.
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 26, 2020
उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि सरकार को लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा न करनी पड़े तो सामाजिक दूरी हर कीमत पर बनाए रखनी होगी. उन्होंने ब्रजवासियों से कहा, ‘‘हमें जो छोटी-सी छूट मिली है वह खत्म न हो इसके लिए मास्क, रुमाल, गमछा या दुपट्टे का प्रयोग करें. कोई भी लापरवाही की तो वह आप और आपके परिवार पर भारी पड़ेगी.’’
The month long Ramadan begins today. May this Ramadan bring good health & happiness to you & your families. Ramadan Mubarak!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 24, 2020
हेमामालिनी ने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं और पूरा देश भी यह चाहता है कि लॉकडाउन जल्दी खत्म हो तो इसके लिए आप घर पर ही रहिए, सुरक्षित रहिए.’’
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को रमजान की बधाई देते हुए कहा, ‘‘आज से एक माह के लिए रोजे़ शुरू हो रहे हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि यह रमजान सभी के लिए स्वास्थ्य एवं समृद्धि लेकर आए. रमजान मुबारक.’’