फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ बॉलीवुड की एपिक फिल्मों में से है. यह फिल्म 22 जनवरी 1982 को रिलीज हुई थी और इसके रिलीज को 29 साल पूरे हो चुके हैं.आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थीं, इस करण इस फिल्म को कम्प्लीट होने में साल भर से भी ज्यादा का वक़्त लग गया था.



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में हेमा के बेबी बंप को छिपाने के लिए मेकर्स ने उन्हें शॉल तक पहनाया था. ख़बरों की मानें तो खुद हेमा ने फिल्म के मेकर्स को इस बात की हिदायत दे रखी थी कि फिल्म में उनके क्लोज शॉट्स ही लिए जाएं ताकि उनकी प्रेगनेंसी को छिपाया जा सके.

फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा बेहद मशहूर है. बताते हैं कि इस फिल्म के लिए रेखा मेकर्स की पहली चॉइस थीं, लेकिन जिस समय यह फिल्म बन रही थी उस समय रेखा और अमिताभ के रिश्तों में दूरी आ चुकी थी. ऐसे में रेखा की जगह फिल्म के मेकर्स ने परवीन बाबी को ‘सत्ते पे सत्ता’ में लेना उचित समझा था. हालांकि, फिल्म के मेकर्स को यहां भी निराशा ही हाथ लगी क्यूंकि परवीन भी तब तक बॉलीवुड छोड़ने का मन बना चुकी थीं.



कहते हैं ऐसे में फिल्म के मेकर्स को अमिताभ ने सलाह दी थी कि वह हेमा को फिल्म में ले लें. आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ हॉलीवुड फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स’ का हिंदी रीमेक थी. बताते चलें कि फिल्ममेकर रोहित शेट्टी और फरहा खान ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनाने वाले हैं.