रियलटी शो हुनरबाज़ में कंटेस्टेंट के खतरनाक स्टंट ने उड़ा दिए थे हेमा मालिनी के होश, खुला रह गया ड्रीम गर्ल का मुंह
टीपू पहलवान नाम के कंटेस्टेंट ने इतना खतरनाक स्टंट परफॉर्म किया कि हेमा मालिनी (Hema Malini) की बोलती बंद हो गई और वह दंग रह गईं.
![रियलटी शो हुनरबाज़ में कंटेस्टेंट के खतरनाक स्टंट ने उड़ा दिए थे हेमा मालिनी के होश, खुला रह गया ड्रीम गर्ल का मुंह Hema Malini watches in shock as Hunarbaaz contestant performs dangerous stunts. रियलटी शो हुनरबाज़ में कंटेस्टेंट के खतरनाक स्टंट ने उड़ा दिए थे हेमा मालिनी के होश, खुला रह गया ड्रीम गर्ल का मुंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/a92b023e58001555492a771d41a09b3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हेमा मालिनी (Hema Malini) हाल ही में रियलटी शो हुनरबाज़ (Hunarbaaz) के मदर्स डे (Mother's Day) स्पेशल एपिसोड में नज़र आईं. इस दौरान वह एक कंटेस्टेंट का खतरनाक स्टंट देखकर चौंक गईं. टीपू पहलवान नाम के इस कंटेस्टेंट ने इतना खतरनाक स्टंट परफॉर्म किया कि हेमा की बोलती बंद हो गई और वह दंग रह गईं.
दरअसल, टीपू ने पहले वुडन स्टैंड पर रखी एक साइकिल को केवल अपने मुंह के बैलेंस से हवा में उठा दिया. इसके बाद टीपू एक कदम और आगे चले गए और जब वह जमीन पर लेटे तो उनके सीने पर बर्फ की सिल्ली रखकर तोड़ी गई. तीसरा स्टंट तो और भी खतरनाक था जब उनके चेस्ट के ऊपर से चलती हुई जीप गुजार दी गई. यह तीनों ही स्टंट्स देखकर किसी के भी होश उड़ने तय थे और ऐसा ही हुआ.
View this post on Instagram
हेमा का टीपू के ये स्टंट्स देखकर मुंह खुला का खुला रह गया. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraworty) और करण जौहर (Karan Johar) भी टीपू के स्टंट देखकर हैरान रह गए. इन्स्टाग्राम पर जब टीपू की परफॉरमेंस का वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें इंडिया का आयरन मैन करार दिया.वैसे, हेमा ने इस शो पर पहुंचकर बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया. उन्होंने फिल्म शोले का आइकॉनिक सीन रिक्रिएट किया जो कि फिल्म में उनके और धर्मेंद्र के ऊपर फिल्माया गया था.
View this post on Instagram
शो में मिथुन ने धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रोल प्ले किया. हेमा टांगे पर बैठीं और मिथुन से उन्होंने पूछा, हां बाबूजी, कहां जाओगे? बेलापुर?नामपुर?फतेहगढ़? रामगढ़?कहां जाना है बोलो?
यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)