एक साल में फ़िल्मों और विज्ञापनों से कितनी कमाई करते हैं रणवीर सिंह?
बॉलीवुड के बाजीरॉव यानि रणवीर सिंह ने अपनी दमदार अदाकारी के चलते करोड़ों फैंस के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है. आज इंडस्ट्री के बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशकों रणवीर पर दांव लगाने के लिए तैयार बैठे हैं
बॉलीवुड के बाजीरॉव यानि रणवीर सिंह ने अपनी दमदार अदाकारी के चलते करोड़ों फैंस के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है. आज इंडस्ट्री के बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशकों रणवीर पर दांव लगाने के लिए तैयार बैठे हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह का नाम सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में 7वें स्थान पर है.
जी हां, फोर्ब्स मैग्जीन के हिसाब से रणवीर की सालाना इनकम 118.2 करोड़ है.
वैसे रणवीर अपनी अदाकारी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. इसी के साथ रणवीर सिंह की लास्ट फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर 238 करोड़ रुपये का कारोबार किया था साथ ही इस फिल्म को 'ऑस्कर' के लिए भी नॉमिनेट किया गया था. वहीं 'गली बॉय' से पहले साल 2018 में आई फिल्म 'पद्मावत' ने टिकट खिड़की ने 600 करोड़ तो वहीं 'सिंबा' ने 400 करोड़ की कमाई कर डाली थी.
फिल्मों के अलावा रणवीर सिंह की कमाई का एक मोटा हिस्सा विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए आता है. आपको बता दें कि इस वक्त रणवीर के पास 25 से ज्यादा ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं जिनमें एडिडास, थंप्स अप, मेक माई ट्रिप जैसे ब्रांड के नाम शामिल हैं. इन बड़े ब्रांड से रणवीर सिंह हर साल मोटी रकम वसूलते हैं, जिसकी वजह से रणवीर का बैंक बैलेंस कई स्टार्स से ज्यादा हो चुका है. रणवीर की बड़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए लोग उनपर आंख बंद करके पैसा लगाने के लिए लाइन में लगे रहते हैं.