बनाने चले थे कॉमेडी फिल्म लेकिन ये 5 फिल्में खुद बनी मज़ाक का दूसरा नाम
जब बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की बात आती है तो बहुत ही कम फिल्में हैं जो दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो सकी हैं. वैसे भी कहा जाता है कि रुलाने से ज्यादा किसी को हंसाने का काम मुश्किल होता है.
जब बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की बात आती है तो बहुत ही कम फिल्में हैं जो दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो सकी हैं. वैसे भी कहा जाता है कि रुलाने से ज्यादा किसी को हंसाने का काम मुश्किल होता है. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको 5 सबसे खराब कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने दर्शकों का समय और पैसा दोनों बर्बाद किया.
Entertainment- फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पता चलता है कि उसका असली पिता एक करोड़पति था, और उसका पिता मरने से पहले अपनी पूरी जायदाद पालतू कुत्ते के नाम कर जाता है. इस फिल्म ने लोगों का हंसने का काम तो नहीं किया लेकिन उनका सिरदर्द जरूर बढ़ा दिया.
Humshakals- इस फिल्म में अजय, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), राम कपूर (Ram Kapoor), सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), बिपाशा बासू (Bipasha Basu) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस कॉमेडी फिल्म को भी दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था.
Tees Maar Khan- इस फिल्म की कहानी एक कॉन आर्टिस्ट की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कीमती खजाना ले जाने वाली ट्रेन को लूटने का फैसला करता है. इस काम के लिए वो पूरे गांव को शामिल कर लेता है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (katrina Kaif) ने लीड रोल निभाया था.
Kya Kool Hain Hum 3- फिल्म में तुषार कपूर (Tushar Kapoor), आफताब शिवदासानी, मंदाना करीमी, और क्लाउडिया सिस्ला लीड रोल में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था.
Kis Kisko Pyaar Karoon- बतौर हीरो कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पहली फिल्म जिसमें उन्होंने तीन पत्नियों के पति की भूमिका निभाई थी और वो चौथी शादी करने की तैयारी में थे. कपिल शर्मा के नाम की वजह से इस कॉमेडी फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो सकी.