रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है.  इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने पति हिमालय (Himalay Dassani) दासानी के साथ पार्टिसिपेट किया है. शो में दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं साथ ही दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं जिनके बारे में फैंस को पता नहीं हैं. भाग्यश्री और हिमालय की शादी को 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है मगर दोनों आज भी ऐसे लगते हैं जैसे कल ही शादी हुई हो. शो में हिमालय दासानी ने भाग्यश्री के साथ शादी के बाद अपनी पहली रात का खुलासा किया है.


जब हिमालय ने शो में इस किस्से के बारे में बताना शुरू किया तो फैंस को लगा कि ये कोई रोमांटिक सीन होगा मगर ये तो एक मजेदार सिचुएशन निकली जिसे सुनने के बाद हर कोई जोर-जोर से हंसने लगा था. इस रियलिटी शो में कपल अपने प्यार को सेलिब्रेट करते हैं और सेट पर दोबारा शादी कर रहे हैं.






हिमालय दासानी ने किया खुलासा
हिमालय दासानी और भाग्यश्री ने शो में 'दिल दीवाना' और 'मेहंदी लगा के रखना' गाने परफॉर्म किया. परफॉर्मेंस के बाद हिमालय ने अपनी वेडिंग नाइट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब वह बेडरुम में गए तो वह अपनी नई नवेली दुल्हन को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. वह एक्सपेक्ट कर रहे थे कि वह जाकर उनका घूंघट उठाएंगे. मगर हुआ उसका एकदम उल्टा. जब मैं कमरे में गया तो ये अपने स्लीपवेयर में बैठी थीं और कहतीं हैलो बेब्स.


भाग्यश्री ने हिमालय की बात पर तुरंत कहा कि वह सोना चाहती थीं.  आपको बता दें हिमालय और भाग्यश्री की शादी प्राइवेट सेरेमनी थी. जिसमें सलमान खान और मैंने प्यार किया के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या शामिल हुए थे. उनके दो बच्चे अभिमन्यु दासानी और अवंतिका दासानी हैं. उनके दोनों ही बच्चे बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं.


भाग्यश्री ने स्मार्ट जोड़ी में सभी को अपनी शादी के बारे में बताया था जिसके बाद वह सेट पर ही इमोशनल हो गईं थीं और बताते हुए रोने लगी थीं.


ये भी पढ़ें: वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की यूं हुई थी मुलाकात, फिर प्यार चढ़ा परवान, अब ब्रेकअप पर खत्म हुई कहानी


राखी सावंत ने रणवीर सिंह के साथ 'ततड़-ततड़' गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले- राम मिलाए जोड़ी