हिमांश कोहली का एक्स-गर्लफ्रेंड नेहा कक्कड़ से माफी मांगने का वीडियो वायरल, एक्टर ने बताया फर्जी, शेयर करने वालों को दी ये नसीहत
हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ से माफी मांगने वाले फर्जी वायरल वीडियो पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,"मैं इस बात से हैरान हूं कि यह तोड़-मरोड़कर पेश करने वाले कंटेंट सोशल मीडिया पर कब प्रतिबंध लगेगा."
पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी के बाद उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने उनसे एक वीडियो पोस्ट के जरिए माफी मांगी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक फर्जी वीडियो है. हिमांश कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसका खुलासा किया और फर्जी वीडियो शेयर करने वालों के प्रति गुस्सा जताया है.
हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ से माफी मांगने वाले फर्जी वायरल वीडियो पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,"मैं इस बात से हैरान हूं कि यह तोड़-मरोड़कर पेश करने वाले कंटेंट सोशल मीडिया पर कब प्रतिबंध लगेगा. और इन सब बकवास चीजों से किन्हें फायदा हो रहा है? इससे ज्यादा निराश करने वाला ये है कि लोग इसे बिना हिचके धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं. कृप्या जाग जाओ और यह फर्जी और नफरत फैलाने वाले पोस्ट शेयर करना बंद कर दो. सुधर जाओ..."
नेहा की शादी पर जताई खुशी
बता दें कि हिमांश कोहली ने नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी पर खुशी जताई थी और उन्हें बधाई भी दी थी. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में हिमांश ने कहा,"अगर नेहा शादी करने जा रही है, तो मुझे उनके लिए खुशी होगी. वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही है, उनके पास कोई है और ये देखकर अच्छा लगा."
'इंडियन आइडल 10' में किया था प्यार का इजहार
बता दें कि नेहा और हिमांश ने 'इंडियन आइडल 10' के सेट पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. दोनों जज बनकर गए थे. हिमांश ने सेट के दौरान नेहा के साथ वाली एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट भी कर दिया. ब्रेकअप के कुछ महीने बाद, दोनों एक-दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया.
यहां देखिए वायरल वीडियो-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें