बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली ने इस बात की जानकारी दी है कि उनके माता-पिता और उनकी बहन कोरोनावायरस से संक्रमित पाए हैं और सिर्फ वह ही इस महामारी की चपेट में आने से बचे रहे हैं. हिमांश ने कहा, "घर में मैं इकलौता स्वस्थ इंसान हूं और मुझ पर दो जिम्मेदारी है, एक अपने परिवार की देखभाल करना और दूसरा कोविड संक्रमितों के क्लब में खुद को शामिल न करना. बेशक इसे मैनेज करना आसान नहीं है, लेकिन इस वक्त मेरे परिवार को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है और खुशकिस्मती से मुंबई रहने और घबराने की जगह मैं यहीं हूं."


हिमांश ने बताया उनके परिवार के ये तीन सदस्य फिलहाल एक ही कमरे में साथ रह रहे हैं. अभिनेता ने कहा, "मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं. हमने अपने यहां काम करने वालों को भी एक अलग कमरा और एक अलग वॉशरूम दे रखा है. परिवार के किसी भी संक्रमित सदस्य को कमरे से बाहर आने या किसी दूसरे के वॉशरूम को यूज करने की इजाजत नहीं है. दरवाजे तक सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और हम हर दो घंटे में घर को सैनिटाइज कर रहे हैं."





इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में जेनेलिया ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो कोरोना ने ठीक होकर अपने परिवार के साथ है. इसके साथ ही काफी सारे बॉलीवुड सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.


कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या राय बच्चन कोरोना की चपेट में आ गए थे. हालांकि जल्दी ही इन सभी ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ होकर घर लौट गए. बता दें कि बच्चन परिवार से पहले भी कई सितारे कोरोना का मात दे चुके हैं. इस लिस्ट में जोया मोरानी से लेकर पार्थ तक का नाम शामिल हैं.