हिमांशी खुराना- आसिम रियाज का थ्रोबैक Video वायरल, इस गाने पर साथ डांस करते आए नज़र
हिमांशी खुराना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो आसिम रियाज के साथ डांस करती दिखाई दे रही है.
![हिमांशी खुराना- आसिम रियाज का थ्रोबैक Video वायरल, इस गाने पर साथ डांस करते आए नज़र Himanshi Khurana - Throwback video of Asim Riaz went viral, dancing along with this song हिमांशी खुराना- आसिम रियाज का थ्रोबैक Video वायरल, इस गाने पर साथ डांस करते आए नज़र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/11203902/Himanshi-Khurana-Asim-Riaz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस 13 से मशहूर हुईं पंजाबी गायिका हिमांशी खुराना अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिमांशी की फैन फॉलोइंग की वजह से वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. हिमांशी के फैंस उन्हें अक्सर आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड के नाम से संबोधित करते हैं.
View this post on Instagram
हिमांशी खुराना इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इसी बीच हिमांशी खुराना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हिमांशी खुराना डांस करती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हिमांशी खुराना का वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. साथ ही वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने सुपरहिट सॉन्ग 'कल्ला सोहना नई' पर बेहतरीन डांस कर रही हैं. गाने में आसिम रियाज भी नजर आ रहे हैं. गाने को यूट्यूब पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स गाने पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
View this post on Instagram
हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में ही बनी थी. यहां से दोनों की दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद आसिम ने हिमांशी को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया था. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है.
We all are with our farmers ????????#KisaanFightsForRight @Khalsa_Aid @BawaRanjit @harbhajanmann pic.twitter.com/C2s3UbZDYB
— Himanshi khurana (@realhimanshi) September 25, 2020
वहीं हाल ही में हिमांशी खुराना ने पंजाब में किसानों के प्रदर्शन को ज्वॉइन किया. एक्ट्रेस लंबे समय से किसानों का समर्थन कर रही हैं और सोशल मीडिया पर किसानों को लेकर पोस्ट कर रही हैं. हिमांशी का कहना है कि जो किसान साल भर मेहनत करते हैं, सरकार उनके साथ नहीं है. साथ ही उन्होंने किसानों के कई मुद्दों को उठाया, जिन्हें लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)