Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा पर बरसीं हिमांशी की मां, कहा- कौन भाई अपनी बहन को...
हिमांशी घर में बड़ी ही शांति से अपना गेम खेल रही हैं. इन दिनों आसिम से उनकी नजदीकियां और शहनाज से उनकी दूरियां दोनों ही चर्चा का विषय बनी हुईं हैं.
Bigg Boss 13: कलर्स के कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस में घरवालों के आपसी रिश्ते लगातार बदल रहे हैं. शो में एंट्री करते ही हिमांशी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. हिमांशी घर में बड़ी ही शांति से अपना गेम खेल रही हैं. इन दिनों आसिम से उनकी नजदीकियां और शहनाज से उनकी दूरियां दोनों ही चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. अब घर में हिमांशी के गमे को लेकर उनकी मां सुनीत कौर का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा, "बिग बॉस के अंदर हिमांशी अच्छा खेल रही है. घर के अंदर हिमांशी और शहनाज के बीच विवाद पैदा हुआ तो हिमांशी अपनी सीमा से बाहर नहीं गई. ना ही उसने शहनाज के परिवार पर कोई ओछी टिप्पणी की. शहनाज और हिमांशी दोनों का स्वभाग अलग है. हिमांशी अपने स्वभाव में बहुत नरम है."
वहीं, शहनाज को धक्का देने पर सलमान खान ने हिमांशी को डांट लगाई थी. इस पर हिमांशी की मां कहती हैं, “जिसको देखो हिमांशी की शिकायत कर रहा है. लेकिन ये कोई नहीं देख रहा है कि हिमांशी को शहनाज बहुत दिनों से उकसा रही थी. टॉस्क के दौरान भी शहनाज ने हिमांशी को इतना ज्यादा उकासाया कि उसकी प्रतिक्रिया तो होनी ही थी. जहां तक धक्का देने का आरोप है तो घर के अंदर हर कोई एक दूसरे को धक्का दे रहा है. मगर सिर्फ हिमांशी को ही निशाना बनाया जा रहा है."
आसिम और हिमांशी की बढ़ती नजदीकियों पर हिमांशी की मां का कहना है कि ये खेल का हिस्सा है. जहां टीआरपी की खातिर हर चीज को दूसरे नजरिये से देखा जाता है. वास्तविक जीवन में दोनों में ऐसी कोई बात नहीं है.
वहीं, पारस के घटिया बयान पर उनका कहना है कि उस बंदे का घर के अंदर कोई भी स्टैंड नहीं है. उन्होंने कहा, जब हिमांशी घर के अंदर गयी तो उसने उसको भाई माना. लेकिन अब वही शख्स उसके फीगर पर टिप्पणी कर रहा है. पारस अपने किये वादे को नहीं निभा रहा है. क्या कोई भाई अपनी बहन के बारे में ऐसी घटिया बात कह सकता है ? इससे उसकी परवरिश का पता चलता है कि किस माहौल में उसका पालन हुआ है. उसका लालन पोषण ऐसे माहौल में हुआ जहां उसे पता नहीं कि किसी रिश्ते को कैसे सम्मान दें. हिमांशी किसी को उस तरह टारगेट नहीं कर रही जिस तरह खुद उसे निशाना बनाया जा रहा है.''