कहते हैं भावनाएं किसी के बस में नहीं होती. जब दिल तक कोई बात पहुंचती है तो आंखों के जरिए वो बयां हो ही जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ इंडियन आइडल 12(Indian Idol 12) के सेट पर भी. जहां हिमेश रेशमिया(himesh reshammiya) के जज़्बात आंखों से बह निकले. कंटेस्टेंट का गाना सुनकर हिमेश इतने भावुक हो गए कि वो सेट पर ही रोने लगे. और उन्हें देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं. 


हिमेश रेशमिया को आई दिवंगत भाई की याद


दरअसल, बीते हफ्ते शो पर फैमिली स्पेशल था. इसलिए हर कंटेस्टेंट ने परिवार से जुड़े हुए गाने पर परफॉर्मेंस दी. ऐसा ही एक गाना गाया कंटेस्टेंट मोहम्मद दानिश ने. जिसे सुनकर हिमेश रेशमिया को अपने दिवंगत भाई की याद आ गई. और वो रोने लगे. उन्होंने बताया कि उनके भाई का निधन तभी हो गया था जब वो छोटे थे. हिमेश की इस बात को सुनकर और उन्हें रोता देख बाकि जजेस नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी काफी इमोशनल नज़र आए. वहीं बाद में प्लेबैक सिंगर उदित नारायण(Udit Narayan) ने माहौल को कैसे बदल दिया और हिमेश रेशमिया को कैसे हंसाया वो इस वीडियो में देखिए.


 


इस हफ्ते शो में उदित नारायण और उनकी पत्नी बतौर गेस्ट पहुंचे थे. और इस शो को उन्हीं के बेटे आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. जिनकी बीते महीने ही 1 दिसंबर को श्वेता अग्रवाल के साथ शादी हुई है. शादी के बाद हनीमून मनाकर सेट पर लौटे आदित्य ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं. वहीं शो के होस्ट ही नहीं बल्कि जज नेहा कक्कड़ ने भी 2020 अक्टूबर में ही रोहनप्रीत के साथ शादी की है. इनकी शादी भी काफी चर्चा में रही थी.


नवंबर में ऑन एयर हुआ था शो


ये शो 28 नवंबर, 2020 से जारी है. और धीरे धीरे आगे बढ़ता हुआ फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. हर बार की तरह इस बार भी इंडियन आइडल में धुरंधर सिंगर्स सुनने को मिल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें ः “किस-किस को प्यार करूं” नहीं बल्कि ये थी Kapil Sharma की डेब्यू फिल्म, लुक देखकर आ जाएंगे चक्कर