आज बॉलीवुड में अपनी आवाज़ से लाखों दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक हिमेश रेशमिया का जन्मदिन है. आज हिमेश अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिमेश ने अपने करियर में कई अच्छे गाने दिए हैं जो अभी भी पार्टी में धूम मचाते हैं. उनके गानों को लोग बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, उनकी गिनती उन गायकों में की जाती है जो नाक से गाते हैं. यह उनका खुद का स्टाइल है, जिस पर उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.
हिमेश का जन्म 23 जुलाई 1973 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता विपिन रेशमिया, जो एक संगीत निर्देशक हैं और उनकी मां मधु रेशमिया एक गृहिणी हैं. हिमेश ने अपनी स्कूली शिक्षा हिल ग्रेंज स्कूल, मुंबई से पूरी की और वे एक गायक बनना चाहते थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में की थी. साल 1998 में आई सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' उनकी पहली फिल्म थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद, हिमेश ने सलमान खान की कई फिल्मों के लिए गाने गाए, जो सुपरहिट हुईं.
उन्होंने 2007 में फिल्म 'आप का सुरूर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. उन्हें इस फिल्म में पसंद किया गया और इस फिल्म के बाद वह 'कजरारे', 'खिलाड़ी 786', 'द एक्सपोज' और 'एक नई प्रेम कहानी ' जैसी फिल्मों में नजर आए.
हिमेश अपनी निजी जिंदगी के लिए भी काफी मशहूर हैं. उनकी शादी पहले कोमल नाम की लड़की से हुई थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. उन दोनों का एक बेटा है लेकिन अब दोनों अलग हो गए. कोमल से अलग होने के बाद, हिमेश ने सोनिया कपूर से शादी की और अब वह उनके साथ रहती है. सोनिया कपूर एक अभिनेत्री हैं जो रामानंद सागर के सीरियल श्री कृष्णा में सुभद्रा का किरदार निभाया था.