एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नया गाना पत्थर वरगी (Patthar Wargi Song) आज रिलीज़ हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे जमकर लाइक्स और व्यूज़ तो मिल ही रहे हैं, साथ ही तन्मय सिंह के साथ हिना की कैमिस्ट्री भी काफी पसंद की जा रही है. दिल को छू लेने वाला ये गाना काफी इमोशनल है जिसमें हिना प्यार में टूटी और बिखरी नज़र आ रही हैं.



हिना खान का ये गाना कुछ ही घंटों पहले रिलीज़ हुआ है लेकिन रिलीज के साथ ही ये वायरल भी हो गया है. गाने का म्यूजिक बी प्राक ने दिया है तो बोल लिखे हैं जानी ने. वहीं इसे रनवीर नाम के सिंगर ने गाया है. गाने को हिना खान और तन्मय सिंह पर फिल्माया गया है और दोनों को खूब पसंद किया जा रहा है.


हाल ही में हुआ है पिता का निधन


हिना खान हाल ही में जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजरी हैं. कार्डिएक अरेस्ट से उनके पिता का निधन पिछले महीने ही हुआ है जिससे उबरने में उन्हें थोड़ा समय लगा. वो अपने पिता के काफी करीब थीं और ये सदमा वाकई उनके लिए काफी बड़ा था. लेकिन समय हर जख्म पर मरहम का काम करता है और हिना खान भी समय के साथ मजबूत हो रही हैं. वो जानती हैं काम से बढ़कर कुछ नहीं होता और इसलिए वो अपने वर्क कमिटमेंट को टालने की बजाय उन्हें पूरा करने में जुट गई हैं. 


ईद पर शेयर की तस्वीर


 






हिना खान ईद पर भी अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी जिसे उनके फैंस ने खूब लाइक किया था. इस तस्वीर में वो बेहद ही खूबसूरत सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. 


यह भी पढेंः


सिर्फ और सिर्फ टैलेंट से जमाया इंडस्ट्री में सिक्का, इन Bollywood Actress ने करियर में नहीं लगवाई किसी से सिफारिश