हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी भी हुए सोनम कपूर को ट्रोल करने वालों में शामिल, कही ऐसी-ऐसी बातें
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर चर्चा हो रही है. जिसके चलते इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
![हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी भी हुए सोनम कपूर को ट्रोल करने वालों में शामिल, कही ऐसी-ऐसी बातें Hina Khan Boyfriend Rocky slams Sonam Kapoor for her Recent tweet on privilege and karma हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी भी हुए सोनम कपूर को ट्रोल करने वालों में शामिल, कही ऐसी-ऐसी बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/23004204/WhatsApp-Image-2020-06-22-at-6.31.53-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. साथ ही कई बॉलीवुड स्टार्स ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. जिसमें एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस ने फादर्स डे के खास अवसर पर ट्वीट कर ट्रोलर्स को जवाब देने की कोशिश की थी. अब सोनम के इस ट्वीट पर हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने रिएक्शन दिया है.
सोनम कपूर ने ट्वीट कर लिखा था, ''आज फादर्स डे पर मैं कहना चाहती हूं कि हां मैं अपने पिता की बेटी हूं और हां मैं आज यहां उनकी वजह से हूं और हां मुझे इसकी वजह से विशेषाधिकार मिले हैं. यह अपमान नहीं है, मेरे पिता ने मुझे यह सब देने के लिए बहुत मेहनत की है. और यह मेरी किस्मत है जो मैं यहां हूं और उनके घर में पैदा हुई हूं. मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है.''
So, every individual who’s been denied d opportunity they deserved bcoz of #Privileges n #Nepotism deserved it for their ‘Karma’ in thr past life? By that logic, I can’t begin to imagine ur next life @sonamakapoor ! Respectfully M’am, I expected better frm U given ur fathers BG https://t.co/KBJfRjXc9T
— ROCKY (@JJROCKXX) June 21, 2020
एक्ट्रेस के इस ट्वीट से रॉकी काफी गुस्से में दिखे. उऩ्होंने ट्वीट कर लिखा, ''हर व्यक्ति जो यह कह रहा है कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नेपोटिज्म की वजह से नहीं मिला..तो क्या इस समय जहां वो हैं वो उनका पिछले जन्मों का कर्म है? इस तर्क से तो मैं उनकी अगली लाइफ के बारे में सोच भी नहीं सकता... सोनम मैम मैंने आपके पापा के बैकग्राउंड के कारण आपसे कुछ अच्छे की उम्मीद थी''.
Btw this western version of a sacred cosmic balance is d reason why d poor r left in this country on d roads by d rich, privileged n powerful. Justifying cruelty in d name of ‘Karma’ by d high, mighty n powerful.Thumbs up for accepting ur reality n respect ur opinion otherwise!✌🏽
— ROCKY (@JJROCKXX) June 21, 2020
बता दें कि ट्रोलर्स से परेशान होकर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कमेंट सेक्शन ऑफ तक कर दिया है. इससे पहले सोनम कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद ट्वीट कर लिखा था, ''किसी की मौत पर उसकी गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, परिवार, साथ काम करने वाले लोगों को दोष देना अज्ञानता है.''
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)