Hina Khan को लगी चोट, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
हिना खान के लेफ्ट हैंड में चोट लगी है, जिसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में हिना खान काफी अपसेट नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस हिना खान अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. हिना खान ने हाल में ही एक फोटो से इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उनके लेफ्ट हैंड पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है. दरअसल हिना खान के लेफ्ट हैंड में चोट लगी है, जिसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो में हिना खान काफी अपसेट नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और उनके परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. कुछ फोटो आज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. इन फोटो में हिना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लाखों लोग इन फोटो को लाइक कर चुके हैं.
हिना खान के इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपने फैंस के लिए ग्लैमरस फोटो भी शेयर करती रहती हैं. जब फैंस को उनकी हाथ में चोट लगने की बात पता चली, तो उन्होंने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. इस घटना पर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दुख भी जताया है.
View this post on Instagram
हिना खान ने फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. इस शो में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से हिना खान लोगों के बीच एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं. इसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया और रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में हिस्सा लिया. हालांकि घर में उनका अलग देखने को मिला. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.
उन्हें हिना खान आखिरी बार एकता कपूर के सीरियल Naagin 5 में नजर आईं थीं. इससे पहले वह 'कसौटी ज़िन्दगी' की में कोमोलिका के रूप में देखी गई थी. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी तस्वीरें औऱ वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.