Hina Khan On Struggle: हिना खान (Hina Khan) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसज में से एक हैं. हिना आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने खूब मेहनत और स्ट्रगल किया है. हिना के पास अब काम की कमी नहीं है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें अच्छा रोल पाने के लिए प्रोडक्शन हाउसेज के चक्कर लगाने पड़ते थे. इतना ही नहीं हिना को उनके सांवले रंग की वजह से रिजेक्ट कर दिया जाता था. हिना से पहले भी कई कलाकारों के साथ ऐसा हो चुका है, स्ट्रगल के वक्त उन्हें भी रूप-रंग की वजह से काम नहीं मिलता था. हिना ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान स्ट्रगल के दिनों को याद किया था.


हिना खान कश्मीरी हैं, कश्मीरी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है. हिना ने बताया था कि एक शो में कश्मीरी लड़की का कैरेक्टर प्ले करना था, ऐसे में उनकी इच्छा थी कि वो उस शो का हिस्सा बनें. हालांकि, उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया. हिना ने सेलेक्शन ना होने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की, तो जो उनको पता चला उससे उनके होश उड़ गए.


ये भी पढ़ें:- Koffee With Karan: अनिल कपूर ने खोला अपने जवान होने का राज, सुनकर आप भी पकड़ लेंगे सिर


हिना खान हर तरह का कैरेक्टर करना चाहती हैं प्ले


हिना (Hina Khan) को कहा गया कि आप बेशक कश्मीर से हो, लैग्वेंज की नॉलेज भी है, लेकिन आपका रंग सांवला है. ऐसे में उस कैरेक्टर के लिए आप बिल्कुल फिट नहीं हो. हिना खान ने बताया कि मेकर्स को सिर्फ गोरी लड़की से मतलब था और कुछ नहीं. हिना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सिर्फ सकारात्मक कैरेक्टर प्ले करने के लिए इंडस्ट्री में नहीं आई हैं. वो चाहती हैं कि हर तरह के रोल करने का उन्हें मौका मिले. कहीं ना कहीं यही वजह थी कि उन्होंने कसौटी जिंदगी की-2 में निगेटिव रोल निभाया था. 


ये भी पढ़ें:- जब कार्तिक आर्यन संग सेल्फी लेने के लिए लग गई लड़कियों की लाइन, देखें फिर क्या हुआ