टीवी एक्ट्रेस हिना खान को अपनी कार से एयरपोर्ट के बाहर जाते हुए देखा गया. एक्ट्रेस ने पापराज़ी के लिए पोज़ देने से परहेज किया और ये भी सुनिश्चित किया कि उसके चेहरे से नीचे न झांकने के लिए उसके नकाब को कस कर पकड़ें. जब फोटोग्राफर्स ने उन्हें पोज़ देने के लिए कहा तो उन्होंने भागने की कोशिश की और जल्द ही अपनी कार में बैठ गई. वो कार में बैठी और दरवाजे को बंद करने और खिड़कियों को ऊपर खींचने के लिए बड़ी तेजी दिखाई. हिना खान फोटोग्राफर से परेशान होकर दूर भागती नजर आईं.






इंटरनेट पर सामने आए वीडियो में एक कैमरा मैन को ये कहते हुए सुना गया, ‘क्या अब आप कार में बैठेंगी? कुछ ही सेकंड में हिना खान अपनी कार में घूसती हुई दिखाई दी. जैसे ही हिना खान का वीडियो वायरल हुआ. फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिली. फैंस ने पापराज़ी से हिना को स्पेस देने की बात कही है, इसके साथ कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान दिलाया है. दरअसल, हिना खान को पापराज़ी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था. जिसके बाद सभी हिना से पोज देने की रिक्वेस्ट की.


गोवा में एक छोटी छुट्टियों का आनंद लेने के बाद हिना खान वापस अपने घर लौट आई हैं. बाद दें, हिना खान ग्रे पोल्का डॉट थ्री-पीस ड्रेस में देखा गया. उन्होंने चश्मा भी पहना और कैमरे के लिए पोज़ देने से इन्कार कर दिया था. हिना रमजान के पवित्र महीने के दौरान उपवास शुरू करने के बाद घर लौटीं. उन्होनें अपनी सुबह सेहरी में एक छलकी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.