एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का हाल ही में एक नया गाना रिलीज हुआ था जिसे लोगों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है. हिना खान सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिनय करके घर-घर में फेमस हुईं. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. हाल ही में हिना खान ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें टीवी से जुड़ी कई बातों के बारे में बात की. 13 साल पहले अपने करियर की शुरुआत करने वाली हिना खान एक अलग टैलेंट के साथ काम करना चाहती हैं और उन्हें लगता है कि हर किसी को ये मौका मिलना चाहिए.






 


हिना खान ने आगे बताया कि, ‘मैंने हमेशा सच का साथ दिया है. मैं कभी भी नए टैलेंट  के साथ काम करने से नहीं हिचकिचाती. मुझे ऐसा लगता है कि इस इंडस्ट्री में हर किसी को मौका मिलना चाहिए. मैं उन लोगों में से नहीं बनना चाहती जो सिर्फ अनुभवी लोगों के साथ काम करना चाहते हैं. जब मैंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था तो मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था दूसरी दुनिया में मुझे इतना प्यार और सम्मान मिलेगा. मैं कभी भी अपनी असली पर्सनालिटी लोगों को नहीं दिखाना चाहती थी.'






 


हिना खान आगे कहती हैं कि, ‘मैंने ये बात कभी नहीं सोची थी कि शो छोड़ने से मेरी इमेज बदल जाएगी. मैं सच बताऊ तो मैं ये शो करके थक चुकी थी. इसलिए मुझे एक ब्रेक की बेहद जरूरत थी और मैंने लिया भी. शायद यही कारण था जब बिग बॉस से ऑफर आया तो मना नहीं कर पाई.’